IND vs NZ : वानखेड़े की पिच क्या असर दिखाएंगी? रोहित शर्मा-गौतम गंभीर ने मिलकर लिया यह चौंकाने वाला फैसला

IND Vs NZ, Pitch Report: तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा. बता दें कि पहले टेस्ट में तेज गेंदबाजी के खिलाफ भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे तो वहीं दूसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ ढह गई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
How Will The Pitch Behave At Wankhede Stadium? Rohit-Gautam Gambhir

Latest Wankhede Pitch report: न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो हार के बाद, जिसमें उन्होंने 2012 के बाद पहली घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाई, भारतीय टीम 1 नवंबर से मुंबई में शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम मैच में (IND vs NZ 3rd Test) मजबूत वापसी करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा. बता दें कि पहले टेस्ट में तेज गेंदबाजी के खिलाफ भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे तो वहीं दूसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ ढह गई थी. 

अब तीसरे टेस्ट में वानखेड़े की पिच को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम मैनेजमेंट तीसरे टेस्ट में भी स्पिनर्स को मदद देने वाली पिच चाह रही है. भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने तीसरे टेस्ट के लिए भी टर्निंग पिच की मांग कर डाली है. 

रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पिच क्यूरेटर को सीधे तौर पर निर्देश दिए हैं कि तीसरे टेस्ट के लिए पिच पूरी तरह से स्पिन को मदद देनी वाली हो जो पहले दिन, पहले सेशन से ही टर्न लेने लगे.

Advertisement

Photo Credit: demo pic

मुंबई में टर्निंग पिच बनाने का भारत का अनुरोध आश्चर्यजनक है, क्योंकि न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनर ने रोहित शर्मा एंड कंपनी के डिफेंस को पुणे टेस्ट में तहस-नहस कर दिया था.  सेंटनर ने सीरीज का केवल दूसरा मैच खेला और उन्होंने 13 विकेट अपने नाम कर लिए थे. 

Advertisement

मुंबई टेस्ट मैच काफी अहम

मुंबई टेस्ट जीतना टीम इंडिया की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों के लिए काफी अहम है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट में मिली हार ने भारत की WTC फाइनल की संभावनाओं को बड़ा झटका दिया है, खासकर यह देखते हुए कि रोहित की टीम 5 मैचों की सीरीज के लिए अगले मीहने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां भारत को टेस्ट मैच जीतने के लिए अपना 100 फीसदी देना होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan News: राजस्थान में JCB से उल्टा लटकाकर युवक को बेरहमी से पीटा | Viral Video