भारत (India) बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) के बीच जारी तीन मैचों की T20I श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 19 नवंबर यानी आज रांची (Ranchi) में खेला जाएगा. भारतीय टीम जब आज के मुकाबले में मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश रहेगी कि वह आज कीवी टीम को मात देकर इस सीरीज पर अपना कब्जा जमाए. वहीं विपक्षी टीम जब आज के मुकाबले में मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश रहेगी कि वह आज भारतीय टीम को हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी करे और सीरीज को अपने नाम करने की संभावना को जीवित रखे. खैर यह तो आज रात ही पता चलेगा कि किस टीम को आज विजयश्री मिलती है और किस टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ता है. बात करें आज के मुकाबले को देश में क्रिकेट प्रेमी कैसे देख सकते हैं उसके विवरण इस प्रकार हैं-
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी T20I श्रृंखला का दूसरा मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी T20I श्रृंखला का दूसरा मुकाबला रांची स्थित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा.
कब आमने-सामने होगी भारत और न्यूजीलैंड की टीम?
भारत और न्यूजीलैंड की टीम 19 नवंबर यानी आज मैदान में आमने-सामने होगी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कितने बजे से शुरू होगा मुकाबला?
दूसरे T20I मुकाबले के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में शाम 6.30 बजे आएंगे, वहीं मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानी शाम सात बजे से शुरू होगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जानें वाले आज के मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.
भारत और न्यूजीलैंड मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और न्यूजीलैंड मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर देखने को मिलेगी.
Ind vs Nz: इस वजह से इंजमाम उल हक ने उठायी ऋषभ पंत की बैटिंग पर उंगली, Video
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, मार्क चैपमन, जेम्स नीशम, टॉड एश्ले, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटरनर, ग्लेन फ्लिप्स, टिम सेफर्ट, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, कायल जैमिसन, ईश सोढी, टिम साउदी (कप्तान) और एडम मिल्ने.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
.