IND vs NZ: श्रेयस अय्यर को प्लेइंग 11 में शामिल न करने पर गौतम गंभीर पर भड़का पूर्व दिग्गज

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर बेंच पर ही रहे क्योंकि भारत ने चौथे T20I में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग XI में बल्लेबाज ईशान किशन की जगह एक गेंदबाज को खिलाने का फैसला किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IND vs NZ, Shreyas Iyer: गंभीर पर भड़का पूर्व दिग्गज
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करने के चयन पर सवाल उठाए हैं
  • श्रेयस अय्यर शुरुआती प्लान का हिस्सा नहीं थे लेकिन उन्हें बाहर बिठाने का कोई स्पष्ट कारण नहीं है
  • आकाश चोपड़ा ने सुझाव दिया कि अगर अय्यर को नहीं खिलाना था तो आयुष बडोनी या शाहबाज़ अहमद को मौका मिलना चाहिए था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Aakash chopra vs Gautam Gambhir: श्रेयस अय्यर को भारतीय इलेवन में मौका नहीं मिल रहा है जिसको लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. भारत के पूर्व दिग्गज आकाश चोपड़ा ने गौतम गंभीर पर निशाना साधा है. आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, "मेरा सबसे बड़ा सवाल यह है कि आपने श्रेयस अय्यर को टीम में क्यों रखा है? जब तिलक वर्मा चोटिल हुए थे, तो मैंने ही कहा था कि श्रेयस को नहीं खिलाना चाहिए क्योंकि उनका नाम वर्ल्ड कप टीम में नहीं है. हालांकि, जब ईशान किशन चोटिल हुए, तो आपके पास बाहर कोई और बल्लेबाज़ नहीं था."

उन्होंने आगे कहा, "श्रेयस शुरुआती प्लान में नहीं थे, लेकिन हम 6 बल्लेबाज़ों और 5 प्रॉपर गेंदबाज़ों के साथ नहीं खेल सकते, जिसमें हर्षित राणा नंबर 7 पर हों. मैं यह कह सकता हूं कि अब श्रेयस अय्यर को बाहर बिठाने का क्या लॉजिक है? अगर आप उन्हें नहीं खिलाना चाहते थे, तो आप आयुष बडोनी या शाहबाज़ अहमद को रख सकते थे.  मैं 4 और नाम बता सकता हूं जिन्हें आप रख सकते थे."

पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर ने आगे कहा, "यह वह मौका था जब आपको उसे खिलाना चाहिए था, अगर आपको लगता है कि अगर वह किसी मैच में रन बनाता है तो सोशल मीडिया पर हंगामा होगा, तो होने दो. आपका काम कम से कम 7 बल्लेबाजों के साथ खेलना है. आपको नंबर 8 पर एक ऑलराउंडर चाहिए. कम से कम उस फिलॉसफी को मत बदलो."

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी मैच 31 जनवरी को खेला जाने वाला है. सीरीज में भारत 3-1 से आगे है. सीरीज का आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अय्यर को आखिरी मैच में भारतीय इलेवन में मौका मिलेगा लेकिन इसके आसार कम ही नजर आ रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Mahatma Gandhi की 78वीं पुण्यतिथि! राष्ट्रपति Murmu, PM Modi ने राजघाट पर दी श्रद्धांजलि | Delhi
Topics mentioned in this article