
Rohit lost his cool: रोहित शर्मा को कैप्टन कूल माना जाता है. उनकी मिसाल भी दी जाती है, लेकिन जब किसी मैच में हालात ठीक वैसे हों, जैसे भारत के न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे दूसरे दिन हुए. और ऊपर से कोई खिलाड़ी गलती कर दे, तो जाहिर है कि कोई भी कप्तान अपना आपा खो सकता है. कुछ ऐसे ही भारत के पहली पारी में 46 रन पर सिमटने के बाद न्यूजीलैंड की बैटिंग की शुरुआत में ही मिडऑफ पर खड़े खिलाड़ी ने कुछ ऐसी गलती कर दी कि रोहित बुरी तरह से आपा खो बैठे. और भारतीय कप्तान ने जो अपने ही अंदाज में चिर-परिचित अंदाज में खिलाड़ी विशेष की खिंचाई कर डाली. रोहित का यह अंदाज स्टंप माइक्रोफोन में रिकॉर्ड हो गया, तो फिर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया. चलिए देखिए फैंस कैसे रिएक्ट कर रहे हैं और कैसे घटना पर मजे ले रहे हैं.
फैंस खूब कोशिश कर रहे हैं कि रोहित ने किसको फटकार लगाई है, लेकिन किसी की भी समझ में नहीं आया किसे कप्तान के गुस्से का कोपभाजन बनना पड़ा है
इस फैन की बात तार्किक रूप से एकदम सही है कि जड्डू तो एकदम बराबर से निकले हैं. साफ है निशाना जड्डू पर नहीं है
इस प्रशंसक को तो रोहित में ही गलती दिखाई पड़ रही है.
कोहली के चाहने वालों को तो बस वजह मिलनी चाहिए. प्रदर्शन से भी तुलना, यहां भी तुलना
इस घटना पर मजे लेने वाले भी लोग हैं. इन भाई साहब की तरह. इन्हें बहुत मजा आ रहा है