IND vs NZ, 1st Test: कुछ ऐसे जहीर खान ने टॉस को लेकर छिड़का न्यूजीलैंड के जख्मों पर नमक

Ind vs Nz 1st Test, Day 1: कभी भारतीय टॉस को लेकर बहुत दुखी थे, लेकिन अब हालात बदले तो जहीर सहित सभी मजे ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Ind vs Nz: भारतीय पूर्व सीमर जहीर खान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • टॉस की महिमा अपरमपार!
  • तीन बार टीम इंडिया का बेड़ा पार
  • दिग्गजों को टॉस ने किया गदगद
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

इसमें कोई दो राय नहीं विराट कोहली के टी20 से कप्तानी छोड़ने के बाद टॉस को लेकर भारत का भाग्य एकदम से मानो पलट गया है. हालिया सीरीज में तो इस मामले में भारत पिछले तीन टॉसों में इक्कीस ही साबित हुआ है. और यह कहना गलत नहीं होगा कि जहां टी20 मैचों में टॉस की भूमिका अहम रही, तो वहीं कानपुर में भी ऐसा ही होते दिखायी पड़ रहा है.  जहां टॉस को लेकर कीवी ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने गम जाहिर किया, तो जहीर खान ने भी सोशल मीडिया पर टॉस जीतने को लेकर कीवियों से मजे लिए हैं. 

यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे राहुल द्रविड़ ने बदलवा दी परंपरा, अब गावस्कर को मिला सम्मान

जहीर ने ट्विटर अकाउंट से लिखा कि हालिया सीरीज में भारत ने पिछले तीनों ही मुकाबले में टॉस जीते हैं, क्या टॉस में नोट की तरह कोई छुपी हुई चिप लगी है? इसके बाद जहीर ने लिखा कि मैं तो सिर्फ मजाक कर रहा हूं. क्या आप कुछ ऐसे ही पाल याद दिला सकते हैं?  केवल क्रिकेटर जवाब दे सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:  अय्यर के डेब्यू पर पोंटिंग ने बताया कि उन्होंने पिछले कुछ सालों में क्या किया, VIDEO भी किया शेयर

जहीर ने तो अपनी बात कहकर मजाक लिख दिया, लेकिन जहीर का यह अंदाज कीवियों की हालत पर नमक छिड़कने से कम नहीं है. एक तो कीवी टीम पहले से ही टॉस की मारी चल रही है और ऊपर से जब कोई जहीर की तरह कमेंट करेगा, तो फिर खून तो खौलेगा ही. कोई बात नहीं जहीर भाई. हमारी हालत पर भी माइकल वॉन जैसे लोगों ने बहुत मजे लिए हैं. ऐसे में हमारी भी हक भी पूरा बनता है. 

VIDEO: पिछले दिनों सचिन ने सामाजिक कार्यों के सिलसिले में मध्यप्रदेश के गांव का दौरा किया था. . ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election Breaking News: बिहार में BJP की दूसरी लिस्ट में इन दिग्गजों का नाम! | Maithili Thakur