Ind vs Nz 1st Test, Day 2: श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकले कई रिकॉर्ड, बने स्पेशल मुंबई बल्लेबाज

Ind vs Nz 1st Test: Day 2: श्रेयस अय्यर पहले ही टेस्ट में 16वां शतक जड़ने वाले 16वें भारतीय तो बने ही, साथ ही और भी बहुत कुछ उन्होंने हासिल किया.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Ind vs Nz 1st Test: श्रेयस अय्यर के लिए टेस्ट यादगार बन गया
नयी दिल्ली:

कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन (Day 2) भारत के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने  वह हासिल किया, जो हर बल्लेबाज का सपना होता है, लेकिन सच किसी-किसी का ही हो पाता है. अय्यर पहले ही टेस्ट में शतक जड़ने वाले भारत के सिर्फ 16वें और कानुपर में यह कारनामा करने वाले गुडप्पा विश्वनाथ के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए, लेकिन यह शतक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer makes 100 in debut Test) के लिए और भी बहुत कुछ लेकर आया. मतलब करियर के पहले ही टेस्ट में शतक बनाने के अलावा भी श्रेयस अय्यर ने बहुत कुछ हासिल किया.

सिर्फ 13वें ऐसे भारतीय बल्लेबाज
जहां अय्यर भारत के ऐसे 16वें  ऐसे बल्लेबाज रहे, तो वह 13वें ऐसे भारतीय भी रहे, जिन्होंने करियर की पहली ही पारी में यह उपलब्धि हासिल की. इसके अलावा 10वें ऐसे भारतीय बल्लेबाज रहे, जिन्होंने अपनी धरती पर यह कारनामा किया. गुडप्पा विश्वनाथ के बाद कानुपर के ग्रीनपार्क में पहले ही टेस्ट में शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. 

Advertisement

मुंबई बल्लेबाजों की हैट्रिक
इसे संयोग कहिए या कुछ और की भारत के पिछले जिन तीन बल्लेबाजों ने पहले ही टेस्ट में शतक जड़ा है, वे तीनों मुंबई से ही आते हैं. श्रेयस अय्यर से पहले यह कारनामा रोहित और पृथ्वी शॉ ने किया था. तीनों ही मुंबई के लिए खेलते हैं. कारनामे के साथ ही श्रेयस अय्यर मुंबई के स्पेशल बल्लेबाज बन गए.
 

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

.

Featured Video Of The Day
India Canada Issue: S Jaishankar की बात हुई सच, कनाडा आरोपों से मुकरा, बोला- भारत के खिलाफ सबूत नहीं