Ind vs Nz 1st Test: इस बड़े सवाल का जवाब नहीं दे सके बैटिंग कोच विक्रम राठौर, रहाणे और पुजारा का बचाव किया

Ind vs Nz 1st Test, Day 4: दूसरे टेस्ट से पहले टीम मैनेजमेंट के सामने कई बड़े सवाल हैं. और इनका जवाब आसान होने नहीं जा रहा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ind vs Nz 1st Test: भारतीय बैटिंग कोच विक्रम राठौर
कानपुर:

Ind vs Nz 1st Test: बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ पूरी तरह समझते हैं कि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो अपने टेस्ट करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं, लेकिन पूर्व सलामी बल्लेबाज रविवार को कोई निश्चित जवाब नहीं दे सके कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले टेस्ट में कप्तान विराट कोहली के लौटने पर कौन सा खिलाड़ी अंतिम एकादश से बाहर होगा. श्रेयस अय्यर के पदार्पण टेस्ट में 105 और 65 रन बनाने के बाद इस मुंबई के खिलाड़ी को बाहर नहीं रखा जा सकेगा. जाहिर है राठौड़ को तीन दिसंबर से शुरू होने वाले मुंबई टेस्ट से पहले पुजारा और रहाणे की फॉर्म के बारे में सवालों का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें:  पटेल ने जिस गेंद से लिया 5 विकेट, उस गेंद पर SKY ने कर दी 'छेड़खानी', गलती पकड़ जाफर ने दी सजा

उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से आप शीर्ष क्रम से योगदान चाहते हो लेकिन जिन क्रिकेटर (पुजारा और रहाणे) का आपने जिक्र किया, वे 80 (रहाणे 79) और 90 टेस्ट (पुजारा 91 टेस्ट) खेल चुके हैं.' राठौड़ ने कार्यवाहक कप्तान रहाणे (19.57) के 20 से कम और उप कप्तान पुजारा के 30.42 के 2021 टेस्ट औसत का बचाव करते हुए कहा, ‘निश्चित रूप से इतने सारे मैच खेलकर उन्होंने हमारे लिये अच्छा किया होगा.' उन्होंने कहा, ‘हम समझते हैं कि दोनों इस समय खराब दौर (फॉर्म) से गुजर रहे हैं, लेकिन हम समझते हैं कि बीते समय में वे हमारे लिये बहुत बहुत महत्वपूर्ण पारियां खेल चुके हैं. हमें पूरा भरोसा है कि वे वापसी करेंगे और हमारे लिये महत्वपूर्ण पारियां खेलेंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ, 1st Test: कानपुर तो छोड़िए, ऐसा कभी भारत की धरती पर आज तक नहीं हुआ

Advertisement

लेकिन एक खिलाड़ी को फॉर्म में वापसी के लिये कितने टेस्ट दिये जा सकते हैं 15 या 20? इस पर विक्रम राठौर ने कहा कि इसके लिये संख्या निश्चित नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आप इसके लिये संख्या निश्चित कर सकते हो. यह निर्भर करता है कि किस स्थिति में है और टीम को क्या करने की जरूरत है.'

Advertisement

यह पूछने पर कि कोहली के आने के बाद मुंबई टेस्ट के लिये किसे बाहर किया जायेगा? उन्होंने कहा, ‘कप्तान वापसी कर रहा है, यह अगले मैच में होगा. जब हम मुंबई पहुंचेंगे, इस पर फैसला करेंगे. अभी ध्यान इस मैच पर है, इसमें एक दिन बचा है और मैच जीतना होगा. जब मुंबई पहुंचेंगे, तब इस पर बात करेंगे.'

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.

Featured Video Of The Day
Audi Q7 का Review, Mercedes-Benz इलेक्ट्रिक G वैगन का फर्स्ट लुक आया सामने | NDTV Auto Show