राहुल त्रिपाठी ने NDTV से खास बातचीत में कही अपने दिल की बात, जानिए अपने सिलेक्शन पर क्या बोले

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान बुधवार को कर दिया गया, जिसकी कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई और भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
भारतीय टीम में चुने जाने के बाद राहुल त्रिपाठी ने खास बातचीत की
नई दिल्ली:

दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को पहली बार अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से बुलावा आया. उन्होंने बुधवार को ऐलान किए गए आयरलैंड दौरे (India tour of Ireland) के लिए टीम में शामिल किया गया है. इस सीरीज में दो टी20 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 26 जून से होगी. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया था, लेकिन आयरलैंड सीरीज (IND vs IRE) के लिए उन्हें चुना जा चुका है. टीम में चुने जाने के एक दिन बाद राहुल त्रिपाठी ने NDTV से फोन पर बात की और टीम में शामिल होने के बाद अपनी भावनाओं के बारे में बताया. 

ये भी पढ़ें : IND vs ENG: इंग्लैंड रवाना हुई टीम के साथ नहीं दिखे रोहित शर्मा तो बढ़ी फैंस की टेंशन, BCCI से पूछा 'मेन आदमी कहा है'

राहुल त्रिपाठी ने NDTV से कहा, "मैं बहुत खुश हूँ और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है. हर क्रिकेटर, जब वह खेल खेलना शुरू करता है, तो उसका लक्ष्य अपने देश का प्रतिनिधित्व करना होता है. जाहिर है, यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है, अपने देश का प्रतिनिधित्व करना. निश्चित रूप से और अच्छी चीजें आने वाली हैं और उम्मीद है कि ऐसे दिन आएंगे जब मैं अपने देश के लिए मैच जीत सकूंगा. यह मेरे लिए गर्व का पल है."

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने से क्या वो निराश थे पूछे जाने पर युवा बल्लेबाज ने कहा, "सच कहूं तो मैंने सोचा था कि मुझे यह मौका मिलेगा लेकिन अब मैं खुश हूं कि मुझे अब मौका दिया गया है. मुझे पता था कि अगर मैं प्रदर्शन करता रहूंगा तो मुझे मौका मिलेगा. मैं बहुत निराश नहीं था. मुझे पता था कि अगर मैं प्रदर्शन करता रहूंगा तो मुझे मौका मिलेगा."

आईपीएल 2022 में एसआरएच के लिए खेले 14 मैचों में राहुल ने 37.55 की औसत और 158.24 के स्ट्राइक रेट के साथ 413 रन बनाए.

31 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, "मैंने हमेशा उस मैच को देखा है जो मैं खेल रहा हूं और जिस टीम का मैं प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, मैं कैसे टीम बना सकता हूं और मैं कैसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकता हूं. मुझे अपने देश के लिए मैच जीतने की जरूरत है. यह मेरे लिए एक शानदार अवसर है. मैं इस पल का आनंद लेना चाहता हूं." 

Advertisement

ये भी पढ़ें : IND vs IRE के लिए टीम में नहीं चुने जाने के बाद Rahul Tewatia का ये भावुक ट्वीट हुआ वायरल

हैदराबाद के मेंटर ब्रायन लारा के साथ समय बिताने के बारे में पूछे जाने पर त्रिपाठी ने कहा, "मैंने उससे बहुत कुछ सीखा. यह मेरे लिए एक आशीर्वाद था, मेरे पास बहुत अच्छा समय था. निश्चित रूप से, वे सभी बातों और महत्वपूर्ण टिप्स वास्तव में खेल में मदद करते हैं. मैंने सच में उनके साथ मेरे समय का आनंद लिया."

बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया, जिसकी कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई और भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया. संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की टीम में वापसी हो चुकी है, जबकि विकेटकीपर के तौर पर अनुभवी दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है.

आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में अपनी खोई जमीन पाने के लिए Congress ने बनाई रणनीति, AAP को छोड़ लौटेंगे Muslim Voters?
Topics mentioned in this article