अब जबकि कोविड-19 संक्रमित पाए गए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का जुलाई 1 से शुरू हो रहे इंग्लैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच में खेलना खासा मुश्किल हो चला है, तो कोहली (Virat Kohli) के दीवाने प्रशंसकों ने उनके पक्ष में अलग ही मांग करना शुरू कर दिया है. अब यह तो आप जानते ही हैं कि फैंस इतने ज्यादा भावुक होते हैं कि उनकी मांगों के आगे व्यावहारिकता और तर्क लगभग गौण हो जाते हैं. जब ये खिलाड़ी के समर्थन में आते हैं, तो फिर इनकी भावनाएं एकदम सिर चढ़कर बोलती है. कोहली के दीवानों का भी हाल यही है कि अब ये चाहते हैं कि विराट इस इकलौते टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी करें. चलिए आप देखिए कि सोशल मीडिया कैसे विराट के समर्थन में यह मांग कर रहा है फैंस का तर्क यह है कि यह कोहली की सीरीज थी. मतलब जब पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रही थी, तब कोहली ही कप्तान थे
बीसीसीआई के ट्वीट पर इस फैन का जवाब देखिए
इस दीवाने ने कप्तानी के मुद्दे पर ट्वीट को रीट्वीट करने की बात कही
इस विचार का समर्थन करने वालों की कमी नहीं है
यहां ऐसे और भी कई प्रशंसक हैं
यह भी पढ़ें:
* "मुंबई के लिए Ranji Trophy जीतना हुआ बड़े चमत्कार जैसा, ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ मुंबई के साथ
* अर्द्धशतकवीर विराट के सुपर सिक्स ने जीता फैंस का दिल, बुमराह पर टी-20 स्टाइल में जड़ा छक्का, video हुआ वायरल
* से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe