Ind vs Eng: यह खिलाड़ी इस बार XI में चोटिल पांड्या की जगह लेने के लिए तैयार, वजह है बहुत ही साफ

हार्दिक पांड्या World Cup 2023 के अगले दोनों मैचों से बाहर हो चुके हैं. पिछले मैच में शमी के प्रदर्शन एक छिपे वरदान की तरह सामने आया, लेकिन इसके बावजूद अब नई तस्वीर सामने आ रही है

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Hardik Pandya का विश्व कप के अगले दो मैचों से बाहर होना टीम इंडिया के लिए झटका है
नई दिल्ली:

जारी World Cup 2023 में बुधवार को भारत के लिए बहुत ही निराशाजनक खबर आई कि चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अगले दो मैचों से भी बाहर हो गए. भारत अपना अगला मैच 29 को इंग्लैंड और 2 नवंबर को वानखेड़े में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. खबर आने के बाद से ही यह चर्चा शुरू हो गई है कि अगले मैचों में हार्दिक की जगह इलेवन में कौन लेगाा. हालांकि, टीम इंडिया ने पिछले मैच में पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को शामिल किया था, लेकिन अब जब हालात बदल रहे हैं, तो फाइनल इलेवन की नई तस्वीर भी नई सामने आ रही है. 

सूत्र ने बताया हार्दिक का हाल

‘हार्दिक का उपचार चल रहा है. उसके बाएं टखने की सूजन काफी कम हुई है लेकिन वह सप्ताहांत ही गेंदबाजी की शुरुआत करेगा. इस समय उन्हें उबरने का समय देना महत्वपूर्ण है." सूत्र ने कहा, ‘पंड्या को गंभीर मोच आई है लेकिन सौभाग्य से फ्रेक्चर नहीं हुआ है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम अधिकतम एहतियात बरतना चाहती है। उनके अगले दो से तीन मैच से बाहर रहने की संभावना है. टीम चाहती है कि वह नॉकआउट चरण के लिए पूरी तरह फिट हों.'

अब यह खिलाड़ी बन गया दावेदार

शमी ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए थे, लेकिन लखनऊ की पिच से धीमे गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है और ऐसे में इस मैच के लिए रविचंद्रन अश्विन को एकादश में जगह मिल सकती है. अगर ऐसा होता है तो बल्लेबाजी भी मजबूत होगी क्योंकि अश्विन आठवें नंबर पर खेलेंगे. लेकिन यह देखने की बात होगी कि किसकी जगह अश्विन को इलेवन में फिट किया जाएगा. 

Advertisement

इस वजह से बन गई दावेदारी

दरअसल अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम की पिच स्पिनरों को काफी मदद देती रही है. और विश्व कप के मैचों में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका मुकाबले में पार्टटाइमर ग्लेन मैक्सवेल ने दो विकेट चटकाए, तो अफ्रीकी टीम के लिए खेले तीन स्पिनरों महाराज, तबरेज शम्सी और जानसेन ने दो-दो विकेट लिए.  इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका मुकाबले में एडंम जंपा ने चार विकेट लिए. वहीं चंद दिन पहले ही श्रीलंका के खिलाफ नीदरलैंड के ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त ने तीन विकेट लिए. और स्पिनरों की इस तस्वीर ने अश्विन को फ्रंटफुट पर ला खड़ा किया, लेकिन यहां भी अहम बात यह है कि अब किस गेंदबाज को अश्विन की जगह बाहर रखा जाएगा. यह फैसला आसान होने नहीं जा रहा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
National Herald को सरकारी विज्ञापन पर BJP ने उठाए सवाल, 'क्या Congress के लिए मुद्रा मोचन स्कीम...'