India T20 Team: शनिवार को भले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम की घोषणा के लिए भले ही एक हफ्ता की और मोहलत ले ही लो, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ बोर्ड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. सबसे बड़ा चौंकाने वाला फैसला मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की लंबे समय बाद टीम में वापसी रही. शमी का चयन वनडे में टीम में तो माना जा रहा था, लेकिन अब उनका टी20 टीम में चयन से बोर्ड ने एक तरह से आने् वाले कुछ महीनों का प्लान साफ कर दिया है. बहरहाल, यहां कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जो आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली टी20 सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन इस बार उनका पत्ता साफ हो गया.
इन 5 खिलाड़ियों का हुआ पत्ता साफ
पिछले साल नवंबर के महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में शामिल पांच खिलाड़ियों का पत्ता साफ हो गया है. यह भारतीय टी20 टीम द्वारा खेली गई आखिरी सीरीज थी. जाहिर है कि बाहर हुए खिलाड़ियों के पीछे वजह उनकी परफॉरमेंस, भविष्य का प्लान, दिग्गजों की वापसी और बाकी खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन है. टीम से बाहर होने वाले ये पांच खिलाड़ी रमनदीप सिंह, विकेटकीपर जितेश शर्मा, आवेश खान, विजय कुमार वैशाक और लेफ्टी पेसर यश दयाल शामिल हैं
ये 5 खिलाड़ी हुए टीम में शामिल
पांच खिलाड़ी बाहर हुए, तो इतने ही अंदर आए. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए टीम में आए ये पांच खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल हैं. मोहम्मद शमी का टी20 टीम में चयन बताने के लिए काफी है कि बोर्ड उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अच्छा-खासा अभ्यास देना चाहता है.
इन खिलाड़ियों को दिया गया आराम
वहीं, सेलेक्टरों ने वर्कलोड और आगामी वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हए कुछ खिलाड़ियों को आराम भी दिया गया है. पांच टी20 मैचों से ऋषभ पंत शुभमन गिल को आराम दिया गया है, तो वहीं लेफ्टी यशस्वी जायसवाल को भी टीम में जगह नहीं मिली. वैसे ऋषभ पंत और गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नवंबर में खेली गई टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे. और न ही जायसवाल ही इस टीम का हिस्सा थे.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).