IND vs ENG: शुभमन गिल का ऐतिहासिक कारनामा, धोनी, अजहरुद्दीन, वेंगसरकर के खास क्लब में शामिल

Shubman Gill Record: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के तीसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shubman Gill: शुभमन गिल का ऐतिहासिक कारनामा

Shubman Gill Record: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के तीसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. शुभमन गिल ने इस मुकाबले में भी अर्द्धशतक जड़ा और एक खास क्लब में शामिल हुए हैं. बता दें, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम इंडिया ने 6 के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया. कटक वनडे में शतक ठोकने वाले रोहित शर्मा, इस मुकाबले में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की. इस दौरान शुभमन गिल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

शुभमन गिल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने सीरीज के तीसरे वनडे में भी अर्द्धशतक जड़ा. गिल ने इससे पहले सीरीज के पहले मुकाबले में 87 और दूसरे मुकाबले में 60 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में शुभमन गिल भारत के ऐसे खास बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने तीन वनडे मैचों की सीरीज के सभी मुकाबले में 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है.

Advertisement

भारत के लिए 3-वनडे द्विपक्षीय सीरीज के प्रत्येक मैच में 50 का स्कोर

  • कृष्णम्माचारी श्रीकांत बनाम श्रीलंका 1982 (घर पर)
  • दिलीप वेंगसरकर बनाम श्रीलंका 1985 (बाहर)
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन बनाम श्रीलंका 1993 (बाहर)
  • महेंद्र सिंह धोनी बनाम ऑस्ट्रेलिया 2019 (बाहर)
  • श्रेयस अय्यर बनाम न्यूजीलैंड 2020 (बाहर)
  • ईशान किशन बनाम वेस्टइंडीज 2023 (बाहर)
  • शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड 2025 (घर पर)  
     

यह भी पढ़ें: "आखिरी बार कब..." शाहीन अफरीदी को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह मिलने पर पूर्व पाक दिग्गज ने उठाए सवाल

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd ODI: विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में तहलका, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

Featured Video Of The Day
Bihar News: बिहार में पुलिस बेचारी...बालू माफिया भारी! | Munger Sand Mafia | News Headquarter
Topics mentioned in this article