Ind vs Eng semifinal: क्या मैनेजमेंट ने कार्तिक की जगह पंत को खिलाकर लिया सही फैसला?

IND vs ENG Semifinal, T20 World Cup 2022: मैच से पहले फैंस और पंडितों के बीच जोर-शोर से चर्चा थी कि इलेवन में कार्तिक खेलेंगे या ऋषभ पंत

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
India vs England semifinal: ऋषभ पंत को इलेवन में खिलाने को लेकर बहस छिड़ी हुयी है
नई दिल्ली:

बात एकदम साफ है कि किसी भी बड़े मुकाबले में व्यक्ति विशेष से ज्यादा रणनीति ज्यादा अहम जरूरी होती है. और यह उपलब्ध हालात और खिलाड़ी विशेष की फॉर्म या प्लानिंग के आधार पर बनती है. जारी विश्व कप (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में इंग्लैंड (Ind vs Eng) के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में भारत ने अपनी इलेवन में फिनिशर दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को बरकरार रखा, तो फैंस एक बार को चौंक गए. 

यहा देंखें - भारत vs इंग्लैंड सेमीफाइनल लाइव स्कोरकार्ड

भारत Vs इंग्लैंड सेमीफाइनल, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी

T20 World Cup: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो यह टीम पहुंचेगी फाइनल में

मैच से पहले ही सोशल मीडिया और तमाम पंडितों के बीच जोर-शोर से चर्चा चल रही थी कि इलेवन का हिस्सा दिनेश कार्तिक होंगे या ऋषभ पत. सेमीफाइनल से पहले अप्रासंगिक हो चुके मुकाबले (भारत मैच से पहले ही अंतिम चार में पहुंच चुका था) में जब रोहित ने यह कहा कि हम पंत को एक मैच देना चाहते थे, तो इसका अर्थ यही निकला कि जब यह मैच अप्रासंगिक हो चुका है, तो इसी वजह से बाहर बैठे पंत को यह मैच खिलाया गया. 

लेकिन जब इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में कार्तिक की जगह  पंत को नाम सामने आया, तो फैंस एक बार को हैरान रह गए क्योंकि तर्क यह है कि पंत फिनिशर नहीं, बल्कि मिड्ल ऑर्डर में खेलेंगे. सवाल टॉस से पहले यह भी था कि भारत के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान अगर कार्तिक नहीं होंगे, तो जरूरत पर पंत कैसे फिनिशर की भूमिका निभा पाएंगे. वहीं, पंत ने न केवल पूरे टूर्नामेंट में केवल एक ही मैच खेला, बल्कि उसमें भी वह फ्लॉप ही रहे. 

Advertisement

बहरहाल, इंग्लैंड के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने के फैसले ने फिनिशर वाले पहलू के वजन को कम कर दिया क्योंकि भारत इंग्लैंड के खिलाफ मेगा मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद सवाल यह बना ही रहेगा कि क्या पंत को कार्तिक पर तरजीद देना सही फैसला है? इस सवाल का जब अब सिर्फ और सिर्फ पंत ही तय करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़े

Nz vs Pak semifinal: पाकिस्तान की जीत पर आयी फनी मीम्स की बाढ़, जाफर ने भी जड़ा "छक्का"

PAK vs NZ: बाबर एंड टीम की जीत के साथ Live TV पर झूम उठे पाकिस्तानी दिग्गज, देखें उनके डांस का Video

Advertisement

VIDEO: भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल होने की संभावनाएं बढ़ी. बाकी VIDEO देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब करें

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bharatpur Monkey Attack: भरतपुर में बंदरों का बढ़ता आतंक, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक घरों में कैद