संजय मांजरेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, बताया केएल राहुल नहीं बल्कि इस बल्लेबाज ने 'बंद' किए टीम में ऋषभ पंत के रास्ते

Sanjay Manjrekar Prediction for Axar Patel: संजय मांजरेकर का मानना है कि अक्षर पटेल ने जिस तरह से नागपुर में स्पिन गेंदबाजों का सामना किया, उसने चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए ऋषभ पंत के टीम इंडिया में वापसी को मुश्किल बना दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sanjay Manjrekar: संजय मांजरेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Sanjay Manjrekar Prediction for Axar Patel: नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाले अक्षर पटेल को लेकर संजय मांजरेकर का मानना है कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में ऋषभ पंत की वापसी का रास्ता रोक दिया है. बता दें, भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

इंग्लैंड से मिले 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए शुभमन गिल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 87 रनों की पारी खेली, जबकि अक्षर पटेल ने 47 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्के के दम पर 52 रनों की पारी खेली. अक्षर पटेल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत की गाड़ी को जीत की पटरी पर ला दिया.

संजय मांजरेकर ने ईएनपीएस क्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा,"मैच शुरू होने से पहले मैंने जो प्लेइंग  XI चुनी थी, मेरी सलाह थी कि ऋषभ पंत के साथ जाया जाए, चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए. इसके साथ ही भारत के पास टॉप-6, 7 में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज भी होता. अब अक्षर पटेल एक अच्छा विकल्प हैं. क्योंकि यह वही बल्लेबाज है, जिसने टेस्ट में भारत के लिए बल्लेबाजी की है और उनके पास बल्लेबाजों का मिज़ाज़ है. और मुझे लगता है कि यह काफी स्मार्ट कदम था कि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया, एक बल्लेबाजी पोजिशन पर, जडेजा से पहले. और वो अच्छा दिखे."

Advertisement

मांजरेकर ने आगे कहा,"भारत को मिडिल ऑर्डर में परेशानी हुई है, जब स्पिनर आते हैं. वो ऐसे बल्लेबाजों को ढूंढने में संघर्ष कर रहे हैं, जो स्पिन को अच्छे से खेलते हैं. क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी हमारी परिस्थितियों में हो रही है, जहां मुकाबलों में स्पिन अहम भूमिका निभाने वाली है, ऐसे में अक्षर पटेल मध्यक्रम में एक शानदार विकल्प होंगे. तो इससे संभव हो कि ऋषभ पंत की वापसी में देरी हो. क्योंकि अब भारत को एक लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज मिल गया है, जो मिडिल में बल्लेबाजी कर सकता है, जब लेग स्पिनर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हो, या जब लेफ्ट ऑर्म स्पिनर आए."

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ricky Ponting: "कोई समझौता नहीं..." रिकी पोंटिंग का खुलासा, आईपीएल नीलामी में इन तीन खिलाड़ियों को हर हाल में चाहती थी पंजाब किंग्स

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित शर्मा ने किया खुलासा, बताया क्यों केएल राहुल, हार्दिक पांड्या से पहले बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल