IND vs ENG: दूसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा झटका, ये बल्लेबाज हुआ चोटिल- रिपोर्ट

Sai Sudharsan Injured: भारत को लीड्स में हुए सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन चोटिल हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Sai Sudharsan: रिपोर्ट्स के मुताबिक साई सुदर्शन चोटिल हैं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 5 विकेट से हार का सामना किया है.
  • साई सुदर्शन, जो हेडिंग्ले टेस्ट में खेले, चोटिल हैं और पूरी तरह से फिट नहीं हैं.
  • सुदर्शन की चोट के कारण उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी या अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिल सकता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Sai Sudharsan is not completely fit: भारत को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. भारत के लिए इस मुकाबले में पांच बल्लेबाजों ने शतक दिलाए, लेकिन फिर भी टीम इंडिया नहीं जीत पाई. वहीं भारत अब बर्मिंघम में सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलेगा और इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन, जिन्होंने हेडिंग्ले टेस्ट के दौरान अपना डेब्यू किया था, वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं. 

पूरी तरह से फिट नहीं साई सुदर्शन 

रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, साई सुदर्शन टेस्ट मैच के आखिरी दिन चोटिल हुए थे और वो अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. आखिरी दिन फील्डिंग के दौरान वह कुछ परेशानी में नजर आए. उनके कंधे में थोड़ी दिक्कत है. दूसरे टेस्ट मैच के लिए अभी एक सप्ताह बाकी है और भारतीय बल्लेबाजों को उबरने के लिए पर्याप्त समय है. हालांकि, उन्हें यह चोट कैसे लगी और यह कितनी गंभीर है, इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. लेकिन अगर वह समय पर फिट नहीं होते हैं तो नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. या फिर सुदर्शन की जगह अभिमन्यु ईश्वरन आ सकते हैं.

हेडिंग्ले टेस्ट में सुदर्शन का खराब प्रदर्शन

साई सुदर्शन हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 30 रन बनाकर आउट हुए थे. उनका यह प्रदर्शन ऐसी पिच पर आया, जो बल्लेबाजों के लिए पेरडाइस थी. पहली पारी में बेन स्टोक्स ने उन्हें शून्य पर फंसाया था.

पहले टेस्ट में टीम इंडिया को मिली हार

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य मिला था. बेन डकेट की 149 रन की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉले और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 188 रन की साझेदारी कर जीत की मजबूत नींव रखी. जैक क्रॉले 65 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन, पिछली पारी में 62 रन पर आउट हुए डकेट ने 170 गेंद पर 21 चौके और 1 छक्के की मदद से 149 रन की बेहतरीन पारी खेली.

इन दोनों के विकेट गिरने के बाद पिछली पारी के शतकवीर ओली पोप (8 रन) और हैरी ब्रूक (0) का विकेट 253 के स्कोर पर बैक-टू-बैक गिरा. ऐसा लगा कि भारत मैच में वापसी कर सकता है. लेकिन, जो रुट और कप्तान बेन स्टोक्स ने 5वें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला. स्टोक्स 33 रन बनाकर 5वें विकेट के रूप में तब आउट हुए जब टीम का स्कोर 302 था.

Advertisement

इसके बाद जो रूट और जेमी स्मिथ ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया और 71 रन की साझेदारी कर टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी. रूट 53 और जेमी स्मिथ 44 पर नाबाद लौटे. भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लिए.

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: लीड्स में 5 शतक के बाद भी क्यों हार गई टीम इंडिया, ये हैं हार के 5 बड़े कारण

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत की हार पर भड़के संजय मांजरेकर, बताया इस खिलाड़ी की करो टीम इंडिया से छुट्टी, इन्हें दो मौका

Featured Video Of The Day
NCERT Module on Partition: विभाजन वाले चैप्टर में किन बातों पर हो रहा है विवाद? | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article