IND vs ENG: सचिन तेंदुलकर ने बताया इंग्लैंड में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी इस खिलाड़ी को नहीं मिला जीत का श्रेय

Sachin Tendulkar on Mohammed Siraj: भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें मोहम्मद सिराज का रवैया बहुत पसंद है. इस तेज गेंदबाज को वह श्रेय नहीं मिलता, जिसका वह हकदार है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने सिराज को लेकर बड़ा बयान दिया है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सचिन तेंदुलकर ने मोहम्मद सिराज के लगातार और साहसपूर्ण गेंदबाजी रवैये की विशेष रूप से प्रशंसा की है.
  • सिराज ने ओवल टेस्ट के पांचवें दिन 104 रन देकर पांच विकेट लिए, जिससे भारत ने इंग्लैंड को छह रन से हराया.
  • सिराज ने इस सीरीज में कुल 23 विकेट लिए और 1113 गेंदें फेंकते हुए अपनी अहम भूमिका निभाई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Sachin Tendulkar on Mohammed Siraj: भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें मोहम्मद सिराज का रवैया बहुत पसंद है. इस तेज गेंदबाज को वह श्रेय नहीं मिलता, जिसका वह हकदार है. ओवल टेस्ट के पांचवें दिन सिराज ने 104 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड को छह रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली. इंग्लैंड के पास सिराज की सटीकता का कोई जवाब नहीं था, क्योंकि उन्होंने पांचवें दिन 25 गेंदों में सिर्फ नौ रन देकर तीन विकेट झटके और निचले क्रम को तहस-नहस कर दिया.

सिराज को नहीं मिला वो श्रेय, जिसके हकदार

सिराज ने गस एटकिंसन का ऑफ स्टंप उखाड़कर भारत की जीत पक्की की. तेंदुलकर ने कहा,"अविश्वसनीय और शानदार अंदाज. मुझे उनका रवैया बहुत पसंद ह. एक तेज गेंदबाज का इस तरह लगातार आपके सामने रहना, किसी भी बल्लेबाज को पसंद नहीं आएगा. और आखिरी दिन उन्होंने जो रवैया अपनाया, वह अंत तक कायम रहा, मैं कमेंटेटर्स को यह कहते हुए भी सुन सकता था कि उन्होंने सीरीज में 1,000 से ज्यादा गेंदें फेंकने के बाद आखिरी दिन लगभग 90 मील प्रति घंटे (145 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंद फेंकी. यह उनके साहस और बड़े दिल को दर्शाता है."

सिराज इस सीरीज में 32.43 की औसत से 23 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे. सीरीज में उन्होंने 1,113 गेंदें फेंकी. तेंदुलकर ने कहा कि आखिरी दिन उन्होंने जिस तरह से शुरुआत की, वह काबिले तारीफ थी और उन्होंने हमेशा अहम भूमिका निभाई है, जब भी हमें उनकी जरूरत पड़ी, जब भी हम चाहते थे कि वह धमाकेदार प्रदर्शन करें. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी करके दिखाई. इस सीरीज में भी यही हुआ. जिस तरह से उन्होंने इतने सारे विकेट लिए और अच्छा प्रदर्शन किया, उससे उन्हें वह श्रेय नहीं मिलता, जिसके वे हकदार हैं."

Advertisement

'बुमराह का प्रदर्शन लाजवाब'

सिराज इस सीरीज में सबसे बेहतरीन गेंदबाज साबित हुए. जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण केवल तीन मैच ही खेल पाए. इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों में बुमराह ने 14 विकेट लिए, जिनमें दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है. तेंदुलकर ने बुमराह का समर्थन करते हुए कहा कि उनके द्वारा मिस किए गए टेस्ट मैच 'महज एक संयोग' थे.

Advertisement

तेंदुलकर ने कहा,"मुझे पता है कि लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं, जो टेस्ट बुमराह खेले नहीं, वो हम जीते. सच कहूं तो मेरे लिए यह महज एक इत्तेफाक है. बुमराह ने वाकई अच्छी शुरुआत की, पहले टेस्ट में पांच विकेट लिए. वो दूसरा टेस्ट नहीं खेले, लेकिन लॉर्ड्स में तीसरी और चौथी पारी में उन्होंने पांच विकेट लिए. यानी, उन्होंने जो तीन टेस्ट खेले हैं, उनमें से दो बार उन्होंने पांच विकेट लिए हैं." उन्होंने कहा कि बुमराह का प्रदर्शन लाजवाब है. अब तक उन्होंने जो कुछ भी किया है, वो अविश्वसनीय है. मेरे हिसाब से, वो बिना किसी शक के लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. मैं उन्हें किसी भी और से बेहतर मानता हूं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: "आपने मांगा, मैंने किया..." मोहम्मद सिराज ने हकीकत में बदली डेल स्टेन की भविष्यवाणी

Advertisement

यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE:"हमारे लिए फ्यूचर का बहुत बड़ा एसेट..." मोहम्मद सिराज को लेकर BCCI उपाध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Rakshabandhan 2025: तस्वीरों में देखें PM Modi ने कैसे मनाया रक्षाबंधन का पर्व, बच्चों संग की मस्ती
Topics mentioned in this article