Rohit Sharma, Most Sixes in ODI: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे के दौरान एक बड़ी रिकॉर्ड लिस्ट में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने भारतीय पारी के दौरान जैसे ही एक छक्का लगाया, वैसे ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. बता दें, कटक के बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य दिया.
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास
रोहित शर्मा ने भारत की पारी का दूसरा ओवर फेंकने आए गस एटकिंसन के ओवर की पांचवीं गेंद पर मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करके शानदार छक्का लगाया. इस छक्के के दम पर रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय वनडे में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबादों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने इस लिस्ट में क्रिस गेल को पीछे छोड़ा है.
इस छक्के के दम पर रोहित शर्मा के वनडे में छक्कों की संख्या 332 हो गई. रोहित शर्मा ने 267 मैचों की 259 पारियों में यह कारनामा किया है. वहीं क्रिस गेल ने 301 मैचों की 294 पारियों में 331 छक्के लगाए हैं. इसके बाद लिस्ट में जयसूर्या है. जयसूर्या ने 445 मैचों की 433 पारियों में 270 छक्के लगाए हैं. बता दें, अंतरराष्ट्रीय वनडे में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम हैं, जिन्होंने 398 मैचों की 369 पारियों में 351 छक्के लगाए हैं.
ऐसी रही इंग्लैंड की पारी
बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे भारत ने मध्य के ओवरों में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए रविवार को दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 304 रन पर समेट दिया. बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच पर जडेजा ने आक्रामक बेन डकेट (65 रन) और क्रीज पर जम चुके जो रूट (69 रन) को आउट किया जिससे इंग्लैंड मजबूत शुरुआत को बड़े स्कोर तक नहीं बढ़ा सका.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने डकेट, रूट और कप्तान जोस बटलर (34 रन) के योगदान से अच्छी नींव रखी. इंग्लैंड का स्कोर 35 ओवर में तीन विकेट पर 200 रन था जिससे लग रहा था कि टीम 330 से अधिक रन बनाने में सफल रहेगी. लेकिन जडेजा की अनुशासित गेंदबाजी ने उनकी रन गति पर लगाम कसी.
लियाम लिविंगस्टोन ने 32 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 41 रन और आदिल राशिद ने पांच गेंद में 14 रन नहीं बनाए होते तो स्कोर यहां तक नहीं पहुंचता. इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी अंतिम दो ओवर में रन आउट हो गए जिससे टीम एक गेंद पहले सिमट गई. बाराबती स्टेडियम में यह 2011 के बाद से सबसे कम स्कोर है क्योंकि तब से यहां औसत स्कोर 350 से अधिक का रहा है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम में अचानक हुई इस धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री, 8 दिन में ठोक चुका है 2 शतक
यह भी पढ़ें: WPL 2025: यूपी वारियर्स को लगा बड़ा झटका, कप्तान एलिसा हीली बाहर, इन्हें सौंपी कमान