IND vs ENG 1st ODI: इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ रवींद्र जडेजा का नाम, दिग्गज जेम्स एंडरसन को पछाड़ निकले सबसे आगे

India vs England 1st ODI, Ravindra Jadeja Script History: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है और इसमें रवींद्र जडेजा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Ravindra Jadeja create History: रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में इतिहास रच दिया है

भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की पारी 248 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. इसके बाद टीम को फिलिप साल्ट और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि, इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की वापसी की और इंग्लैंड को पूरे 50 ओवर भी नहीं खेलने दिए. इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज जोस बटलर रहे, जिन्होंने 52 रनों की पारी खेली. जबकि भारत के लिए रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट झटके. वहीं रवींद्र जडेजा ने इन तीन विकेटों के दम पर एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया.

रवींद्र जडेजा निकले सबसे आगे

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए वनडे में अब सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रवींद्र जडेजा बन गए हैं. रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 27 मैचों की 26 पारियों में 4.69 की इकॉनमी से 42 विकेट झटके हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के नाम था, जिन्होंने 31 मैचों में 40 विकेट झटके थे. जबकि तीसरे स्थान पर एंड्रयू फ्लिंटॉफ हैं, जिनके नाम 30 मैचों में 37 विकेट हैं. हरभजन सिंह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. उनके नाम 23 मैचों में 36 विकेट हैं. जबकि जगवल श्रीनाथ और रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं.

ऐसा रही इंग्लैंड की पारी

तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने पदार्पण करते हुए तीन विकेट चटकाए जिससे भारत ने जोस बटलर और जेकब बेथेल के अर्द्धशतक के बावजूद इंग्लैंड को बृहस्पतिवार को पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 248 रन पर समेट दिया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक शुरुआत की लेकिन भारत ने अनुशासित गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग की बदौलत वापसी की. राणा (53 रन पर तीन विकेट) और अनुभवी रविंद्र जडेजा (26 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन विकेट चटकाकर मेहमान टीम को 47.4 ओवर में समेटने में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement

इंग्लैंड की ओर से कप्तान बटलर (52) और बेथेल (51) ने अर्धशतक जड़े जबकि सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (43) ने भी उपयोगी पारी खेली. वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर रहे राणा के पहले ही ओवर में सॉल्ट ने दो चौके मारे और फिर छठे ओवर में इस तेज गेंदबाज पर तीन छक्कों और दो चौकों से 26 रन बटोरे. कप्तान रोहित शर्मा ने रन गति पर अंकुश लगाने के लिए गेंद बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (38 रन पर एक विकेट) को थमाई.

Advertisement

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने हालांकि आक्रामक रवैया जारी रखा और बेन डकेट (32) ने अक्षर पर लगातार दो चौके मारे. इंग्लैंड की टीम हालांकि जब मजबूत स्थिति में पहुंचती दिख रही थी तब दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच गलतफहमी के कारण श्रेयस अय्यर के सटीक थ्रो पर विकेटकीपर लोकेश राहुल ने सॉल्ट को रन आउट कर दिया.

Advertisement

राणा के ओवर में 26 रन बनाकर इंग्लैंड ने लय हासिल की थी जब उनके पारी के चौथे ओवर में दो विकेट से भारत ने वापसी की. पदार्पण कर रहे यशस्वी जायसवाल ने राणा की गेंद पर मिडविकेट से पीछे की ओर 21 मीटर दौड़ते हुए डकेट का शानदार कैच लपका. राणा ने दो गेंद बाद हैरी ब्रूक (00) को भी राहुल के हाथों कैच करा दिया जिससे इंग्लैंड का स्कोर बिना विकेट के 75 रन से तीन विकेट पर 77 रन हो गया.

Advertisement

टीम के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों जो रूट (19) और बटलर पर अब पारी को संवारने की जिम्मेदारी थी लेकिन जडेजा ने रूट को एलबीडब्ल्यू करके इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया.  बटलर ने बेथेल के साथ 59 रन की साझेदारी की और इस दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा किया. कप्तान हालांकि इसके बाद अक्षर की गेंद को हवा में खेलकर शॉर्ट फाइन लेग पर हार्दिक पंड्या को कैच दे बैठे. उन्होंने 67 गेंद की अपनी पारी में चार चौके मारे.

इक्कीस साल के बेथेल ने एक छोर संभाले रखा और अर्धशतक पूरा किया. जडेजा ने हालांकि उन्हें पगबाधा करके इंग्लैंड की मजबूत स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदों को तोड़ दिया. बेथेल ने 64 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा.

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक दिन में लगे तीन बड़े झटके, अब ये दो दिग्गज चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st ODI: हर्षित राणा ने डेब्यू पर इस अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट में बनाई जगह, कोई गेंदबाज अपने करियर में नहीं चाहेगा ऐसा

Featured Video Of The Day
PM Modi Rajya Sabha Speech | क्या है PM का प्रगति प्लेटफॉर्म? जिसकी Oxford ने की तारीफ
Topics mentioned in this article