Video: टूटा 'बैजबॉल' का घमंड, मैक्कुलम गिल को गले लगाए बिना न रह सके, गंभीर के रिएक्शन ने मचा दी खलबली

IND vs ENG, 2nd Test: भारत ने एजबेस्टन टेस्ट जीत लिया है। इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम दूसरे सत्र में ही 271 रन पर सिमट गई और भारत ने 336 रन से मैच जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indian Team create History, भारत की ऐतिहासिक जीत
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में 336 रन से जीत दर्ज की है
  • यह एजबेस्टन में भारतीय टीम की पहली टेस्ट जीत है
  • इंग्लैंड को 608 रनों का लक्ष्य दिया गया था, जो 271 पर ऑलआउट हो गई
  • यह विदेश में भारत की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

The pride of 'Badgeball' was broken in Edgbaston: भारत ने एजबेस्टन टेस्ट मैच को 336 रन से जीत लिया. पहली बार भारतीय टीम ने एजबेस्टन में टेस्ट मैच जीतने में सफलता हासिल की है. बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को 608 रनों का टारगेट दिया था जिसके बाद इंग्लैंड की टीम 271 रन पर आउट हो गई. विदेश में यह भारत की रनों के हिसाब  से सबसे बड़ी जीत है. बता दें कि टेस्ट सीरीज से पहले बैजबॉल को लेकर काफी चर्चा थी. लेकिन कैप्टन गिल और कोच गंभीर ने मिलकर बैजबॉल के घमंड को तोड़ दिया. यही कारण है कि जब भारतीय टीम टेस्ट मैच जीतने में सफल रही तो विरोधी टीम के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम कैप्टन गिल को गले लगाए बिना नहीं रह सके. 

मैक्कुलम के चेहरे पर आए भाव को देखकर यह समझा जा सकता था कि उन्हें कैसा लग रहा है.जिस बैजबॉल की रणनीति को लेकर इंग्लैंड टीम गर्व किया करती थी, आज भारत के युवा टीम ने उस बैजबॉल की हवा निकाल कर रख दी. 

दूसरी ओर गौतम गंभीर की हंसी भी देखने लायक थी. गंभीर की रणनीति की काफी आलोचना होती रही है लेकिन एजबेस्टन में उनकी हर एक रणनीति ने काम किया और भारत के ऐतिहासिक जीत दिला दी. बता दें कि कुलदीप को इलेवन में शामिल नहीं किया गया जिसके बाद गंभीर की आलोचना हुई थी. लेकिन उन्होंने जिस 11 खिलाड़ियों पर विश्वास किया, उन सभी ने शानदार परफॉर्मेंस किया और भारत को जीत दिला दी. गंभीर की हंसी उन सभी आलचकों को करारा जवाब था जो गंभीर को चूका हुआ कोच मान रहे थे. 

Advertisement

बता दें कि मैच में शुभमन गिल ने कमाल किया और पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाने में सफल रहे. गिल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वहीं, इंग्लैंड की दूसरी पारी में आकाश दीप ने कमाल करते हुए 6 विकेट लेने में सफल रहे. सिराज, कृष्णा, जडेजा और सुदंर एक-एक विकेट लेने में सफलता हासिल की. 

Advertisement

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रन बनाए थे. इंग्लैंड की पहली पारी 407 पर सिमट गई थी.  भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की थी और पहली पारी में मिले 180 रन की बढ़त के आधार पर इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra के नवी मुंबई में ट्रक टर्मिनल में लगी भीषण आग, दूर तक दिखाई दी लपटें | BREAKING NEWS