IND vs ENG 3rd test: मोहम्मद शमी ने किया कमाल, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट को किया हैरान

IND vs ENG 3rd test Day 2 : लीड्स टेस्ट मैच (Leeds Test match) में भले ही भारतीय टीम बैकफुट पर है लेकिन भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मोहम्मद शमी ने दोहराया इतिहास

IND vs ENG 3rd test Day 2 : लीड्स टेस्ट मैच (Leeds Test match) में भले ही भारतीय टीम बैकफुट पर है लेकिन भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे. शमी ने इसी दौरान एक खास रिकॉर्ड बना दिया. शमी ने (SENA countries i.e. South Africa, England, New Zealand and Australia) देशों में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. ऐसा कारनामा करने वाले शमी भारत के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. शमी से पहले ऐसा कारनामा भारत के लिए कपिल देव, अनिल कुंबले, जहीर खान और ईशांत शर्मा ने किया है. शमी सेना देशों (SENA countries) में 100 विकेट अर्जित करने वाले चौथे तेज गेंदबाज भी हैं.

Video: मोहम्मद सिराज ने विकेट हासिल करने के लिए किया कुछ ऐसा, कोहली और पंत भी रह गए हैरान

सबसे पहले भारत के लिए यह कारनामा कपिल देव ने किया था. सेना देशों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने लिए हैं. कुंबले के नाम 35 टेस्ट में 141 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. ईशांत ने 130 विकेट सेना देशों में हासिल किए हैं. जहीर खान के नाम 119 विकेट और कपिल देव ने सेना देशों में कुल 117 विकेट अपने टेस्ट करियर में हासिल किए थे. 

Advertisement

लीड्स में रॉरी बर्न्स को आउट करते ही शमी ने हासिल की यह उपलब्धि
तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान शमी ने जैसे ही रॉरी बर्न्स को बोल्ड किया वैसे, ही सेना देशों में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए. शमी ने केवल 29 टेस्ट मैच में यह कारनामा कर दिखाया है. वैसे ओवरऑल शमी ने अबतक 54 टेस्ट मैच खेल लिए हैं. 

Advertisement

ENG vs IND: जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में बड़ा धमाका, तो़ड़ा जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड

भारत की पहली पारी केवल 78 रन
लीड्स में भारत की बल्लेबाजी बेहद ही खराब रही और पहली पारी में केवल 78 रन पर आउट हो गई. लीड्स में भारत 54 साल से कोई टेस्ट मैच नहीं हारा है. आखिरी बार इस मैदान पर भारत ने 2002 में टेस्ट मैच खेला था जिसमें भारत को जीत मिली थी. लेकिन 2021 में लीड्स टेस्ट मैच में भारत की हालत खराब रही है. इंग्लैंड की पहली पारी में जो रूट (Joe Root) ने शतक जमाया है. रूट ने टेस्ट करियर का 23वां शतक जमाया और 121 रन बनाकर आउट हुए. भारत के खिलाफ रूट का टेस्ट में यह 8वां शतक है. 

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri को BJP CM फेस बता, Arvind Kejriwal ने दे दिया ये बड़ा Challenge