IND vs ENG: "इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा..." मोईन अली ने विराट-रोहित के संन्यास के बाद टेस्ट सीरीज को लेकर दिया बड़ा बयान

Moeen Ali on India vs England Test Series: मोईन अली ने कहा कि इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज से भारत के दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति से मेजबान टीम को काफी फायदा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Moeen Ali: मोईन अली ने विराट-रोहित के संन्यास के बाद टेस्ट सीरीज को लेकर दिया बड़ा बयान

Moeen Ali Statement on India vs England Test Series: पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने कहा कि इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज से भारत के दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति से मेजबान टीम को काफी फायदा होगा. बता दें, बीते पांच दिनों में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया, जबकि 7 मई को रोहित शर्मा ने एक इंस्टास्टोरी के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया था.

रोहित और विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा ऐसे समय की है जब भारत को अगले महीने पांच मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है. इस सीरीज के साथ 2025-2027 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत भी होगी. सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा.

पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मोईन ने 'स्काई स्पोर्ट्स' से रोहित और कोहली के संन्यास पर कहा,"निश्चित रूप से मुझे लगता है कि यह इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा फायदा है. दो शीर्ष खिलाड़ी जो दौरे पर कई बार इंग्लैंड आए हैं, इसलिए उनके पास अनुभव है. मुझे याद है कि रोहित ने पिछली बार इंग्लैंड में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. उनके पास जो जज्बा है, वे जिस तरह के नेतृत्वकर्ता हैं, उन दोनों ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी की है. इसलिए हां, टीम के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान है."

Advertisement

मोईन ने कोहली को टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष खिलाड़ी कहा और कहा कि उनकी भीड़ खींचने की क्षमता सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर है. उन्होंने कहा,"यह (कोहली का संन्यास) टेस्ट क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका है. वह एक शीर्ष खिलाड़ी थे, टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने हमेशा इस प्रारूप को आगे बढ़ाया. शानदार खिलाड़ी, शानदार करियर."

Advertisement

मोईन ने कहा,"उन्होंने खेल के लिए बहुत कुछ किया है, विशेषकर भारत में. मुझे लगता है कि सचिन (तेंदुलकर) के बाद वह ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें देखने के लिए हर कोई आता था और उन्होंने स्टेडियम भर दिए थे. शानदार रिकॉर्ड, देखने लायक एक शानदार खिलाड़ी. जिस शैली में वह खेलते थे वह बहुत प्रतिस्पर्धी थी और एक शानदार कप्तान भी. टेस्ट क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका है."

Advertisement

बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से खेला जाना है. इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट 02 जुलाई से होगा, जबकि तीसरा मुकाबला 10 जुलाई, चौथा मैच 23 जुलाई और सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई को खेला जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली के नाम है टेस्ट क्रिकेट में महारिकॉर्ड, 144 सालों के इतिहास में कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा

यह भी पढ़ें: ENG vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, GT, RCB, MI, RR को लगा तगड़ा झटका

Featured Video Of The Day
PM Modi ने पूरी दुनिया को दिया संदेश, कहा- Operation Sindoor ही भारत का New Normal है