- मैथ्यू हेडन ने मानना है कि गंभीर ओवल टेस्ट से पहले क्यूरेटर के साथ बहस के दौरान भाषा में नरमी बरत सकते थे.
- गंभीर ने मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस से बहस में कहा था कि उन्हें यह बताने का अधिकार नहीं है कि वह क्या करे
- विवाद तब शुरू हुआ जब क्यूरेटर ने भारतीय कोचिंग स्टाफ को मुख्य पिच से दूर रहने को कहा था.
आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का मानना है कि भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले ओवल के क्यूरेटर के साथ तीखी बहस के दौरान अपनी भाषा में नरमी बरत सकते थे. पांचवें टेस्ट से पहले गंभीर की ओवल के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ तीखी बहस हुई थी और उन्हें मैदानकर्मियों पर उंगली उठाते हुए यह कहते सुना गया था कि "आप हमें यह नहीं बता सकते कि हमें क्या करना चाहिए."
हेडन ने 'ऑल ओवर बार द क्रिकेट' कार्यक्रम में कहा,"वे (क्यूरेटर) पिचों को लेकर बचाव की मुद्रा में हो सकते हैं. इंग्लैंड में यह आम बात है. यह उनका अपना मैदान है और हम अंतिम टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं. ऐसे में वे गौतम गंभीर के लिए मुश्किलें खड़ी करने की कोशिश करेंगे." हेडन ने कहा,"लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें अपनी भाषा में थोड़ा नरमी बरतनी चाहिए थी. वह बेहतर भाषा का इस्तेमाल कर सकते थे. लेकिन वास्तविकता यह है कि उनकी टीम सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट मैच से पहले अभ्यास करना चाहती थी."
भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक के अनुसार, यह बहस तब शुरू हुई जब फोर्टिस ने भारतीय कोचिंग स्टाफ को मुख्य पिच से 2.5 मीटर दूर रहने को कहा, जबकि उन्होंने कील वाले जूते नहीं पहन रखे थे. गंभीर ने तब जवाब दिया था,"आप हममें से किसी को यह नहीं बता सकते कि हमें क्या करना है. आपको हमें बताने का कोई अधिकार नहीं है. आप सिर्फ़ एक मैदानकर्मी हैं, इससे ज़्यादा कुछ नहीं."
चौथे टेस्ट के बाद इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा था और भारत को पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को ड्रॉ कराने के लिए जीत की दरकार थी. भारत आखिर में यह मैच छह रन से जीत कर सीरीज बराबर करने में सफल रहा था. ओवल टेस्ट के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे, जबकि इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे. लेकिन सिराज के जादुई स्पैल ने भारतीय टीम ने रोमांचक जीत दर्ज करके सीरीज बराबर कर ली.
यह भी पढ़ें: "मैंने जल्द क्रिकेट शुरू करके गलती की..." करामाती राशिद खान का चौंकाने वाला बयान
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: इंग्लैंड दौरे पर हुआ फेल फिर भी एशिया कप के लिए टीम में मिलेगा मौका! खेला है सिर्फ एक टी20