लॉर्ड्स में भारत की ऐतिहासिक जीत पर सोशल मीडिया पर हुई Memes की बरसात, बने मजेदार jokes

लॉर्ड्स में मिली जीत (India's Epic Win vs England At Lord's) को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रह है. फैन्स मीम्स (Mems) शेयर करके भी इस जीत का जश्न मना रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
लॉर्ड्स में भारत की ऐतिहासिक जीत पर सोशल मीडिया पर हुई Memes की बरसात

लॉर्ड्स में मिली जीत (India's Epic Win vs England At Lord's) को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रह है. फैन्स मीम्स (Mems) शेयर करके भी इस जीत का जश्न मना रहे हैं. खासकर लोग इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान माइकल वॉन को लेकर मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भारत-इंग्लैंड लॉड्स टेस्ट को लेकर बने मीम्स को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. बता दें कि भारत ने दूसरा टेस्ट मैच 151 रन से जीता और 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने में सफल रही. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रा रह गया था. लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की जीत में केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. राहुल ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार 129 रन बनाए थे जिसके दम पर भारत 364 रन का स्कोर करने में सफल रहे. 

Video: लॉर्ड्स टेस्ट जीतने पर भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसे मनाया जश्न, कोहली बोले- हमारी ताकत की जीत'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने सोशल अकाउंट पर मीम्स शेयर कर इंग्लैंड टीम की मौज ली है. सहवाग के द्वारा पोस्ट किया गया मीम्स काफी वायरल हो रहा है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर मीम्स के अलावा भारतीय पूर्व क्रिकेटों ने ट्वीट कर लॉर्ड्स की जीत को सलाम किया है. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अविश्वसनीय जीत दर्ज करने पर भारतीय टीम के ‘ जज्बे और धैर्य' को सलाम किया.

T20 world cup 2021 में भारतीय टीम का पूरा schedule, जानिए कब और किससे भिड़ेगा, मैचों का समय

Advertisement

भारतीय तेज गेंदबाजों ने बल्ले से कमाल करने के बाद धारदार गेंदबाजी मैच के पांचवें दिन सोमवार को इंग्लैंड को 151 से हराने में अहम योगदान दिया.  इस जीत से भारतीय टीम पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘ क्या गजब का  टेस्ट मैच था भारतीय टीम.  इसके हर पल को देखने में मजा आया. कठिन परिस्थितियों में टीम ने जो जज्बा और धैर्य दिखाया, वह कुछ ऐसा है जो मेरे लिए सबसे अलग था। बहुत अच्छा खेला.

Advertisement
Advertisement

लॉर्ड्स में जीत के बाद KL Rahul ने इंग्लैंड खिलाड़ियों को लगाई फटकार, कहा -'हमारे पीछे पड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं

Advertisement

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी भारतीय टीम के जुझारू रवैये की तारीफ की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ भारत की शानदार जीत, टीम ने शानदार जज्बा और हिम्मत दिखाया, हर किसी ने योगदान दिया, मैच को इतने करीब से देखना काफी सुखद रहा. अब भारत की टीम 25 अगस्त को सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेलेगी. यह टेस्ट मैच लीड्स में खेला जाएगा. (भाषा के इनुट के साथ)

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
Pollution News: श्मशान पर क्या बोल गए Akhilesh Yadav के सांसद? | BJP | Top News | NDTV India
Topics mentioned in this article