IND vs ENG, Lord's Test: रोमांचक दौर में लॉर्ड्स टेस्ट, भारत या इंग्लैंड, किसकी होगी जीत ? माइकल वॉन की भविष्यवाणी

Michael Vaughan on Lord's Test: पांचवें दिन भारतीय टीम के लिए राहुल की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है. राहुल के साथ-साथ ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा का रोल भी अहम होने वाला है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Michael Vaughan predicted the Winner of Lord's Test
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन 58 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं.
  • केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं और पांचवें दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 135 रन और बनाने होंगे.
  • पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि मैच अब इंग्लैंड के पक्ष में है और भारत की स्थिति कमजोर हो गई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Michael Vaughan predicted on Lord's Test : लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम संकट में है। इंग्लैंड के दिए 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने महज 58 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा दिए। चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद थे. भारत को जीत के लिए अभी भी 135 रन और बनाने हैं. ऐसे में पांचवां दिन का पहला घंटा भारत के लिए काफी अहम होने वाला है. वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पांचवें दिन को लेकर अपनी राय दी और उस टीम का नाम लिया जो इस मैच को अब जीत सकती है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा, "मुझे लगा कि भारत ने हमें मैच में धूल चटा दी गई है, तभी ब्राइडन कार्स के पास गेंद आई. करुण नायर एक सीधी गेंद पर चूक गए और फिर विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ. अब मैच इंग्लैंड के पाले में हैं.  (Lord's Test Winning Prediction)

माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया औऱ लिखा, "चौथे दिन 248 रन बने.. 14 विकेट गिरे.. पांचवें दिन 135 रन चाहिए थे और केवल 6 विकेट बचे थे.. आपको सोचना होगा कि इंग्लैंड के पास अच्छा मौका है."

Advertisement

वाशिंगटन सुंदर की भविष्यवाणी

दूसरी ओर वाशिंगटन सुंदर ने स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा है कि "हम यह मैच जीत रहे हैं. हम कल वाकई अच्छा परिणाम देंगे. हमारे ड्रेसिंग रूम में कुछ मज़बूत बल्लेबाज़ हैं. ये हर तरह से रोमांचक है, आप जानते हैं, लॉर्ड्स में टेस्ट जीतना अद्भुत होगा. इसलिए, मुझे लगता है कि हम काफ़ी अच्छी स्थिति में हैं. " (Washington Sundar Predicted Indian Winning in Lords)

Advertisement

केएल राहुल से उम्मीद

193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. यशस्वी जायसवाल फिर फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले लौट गए। करुण नायर 14 रन, कप्तान गिल 6 रन और नाइट वॉच मैन के रूप में आए आकाश दीप 1 रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय टीम के लिए एकमात्र अच्छी बात यह है कि केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं। 47 गेंद की पारी में राहुल ने 6 चौके लगाए हैं.

Advertisement

पांचवें दिन भारतीय टीम के लिए राहुल की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है. राहुल के साथ-साथ ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा का रोल भी अहम होने वाला है. दोनों ने इस सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की है. भारत को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत है इंग्लैंड की तरफ से ब्रायडन कार्स ने 2 जबकि जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Omar Abdullah News: दीवार फांद फातिहा पढ़ने स्मारक पहुंचे Jammu Kashmir CM,Police पर लगाए क्या आरोप?
Topics mentioned in this article