9 hours ago

 IND vs ENG 2nd Test, Day 1, Highlights: बर्मिंघम में कप्तान शुभमन गिल की संयम से भरी लगातार दूसरी शतकीय पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को पांच विकेट पर 310 रन बना लिए. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर गिल 216 गेंद में 114 और रविंद्र जडेज 67 गेंद में 41 रन बनाकर खेल रहे हैंगिल और जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी हो चुकी है. कप्तान शुभमन गिल ने 199 गेंदों पर अपना शतक जड़ा है. (स्कोरकार्ड)

पहले टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत ने 42 गेंद में 25 रन बनाये जबकि शार्दुल ठाकुर की जगह चुने गए नीतिश कुमार रेड्डी एक ही रन बना सके. अंतिम सत्र में ये दोनों बल्लेबाज आउट हुए. पंत को बशीर ने लांग आन पर जैक क्रॉली के हाथों लपकवाया. वहीं रेड्डी को क्रिस वोक्स ने बोल्ड किया.

इससे पहले यशस्वी जायसवाल शतक से चूक गए. दूसरे सत्र में स्टोक्स ने जायसवाल को शॉर्ट और वाइड गेंद पर विकेट के पीछे जैमी स्मिथ के हाथों लपकवाया. जायसवाल ने 107 गेंद में 13 चौकों की मदद से 87 रन बनाये. भारत ने दूसरे सत्र में 28 ओवर में जायसवाल का विकेट खोकर 84 रन बनाये.

सुबह पहले घंटे में केएल राहुल (26 गेंद में दो रन ) को क्रिस वोक्स ने सस्ते में आउट कर दिया. कार्स ने लंच से ठीक पहले करूण नायर (31 रन) को दूसरी स्लिप में हैरी ब्रूक के हाथों लपकवाकर भारत को दूसरा झटका दिया. पहले घंटे में गेंद को ज्यादा स्विंग तो नहीं मिली लेकिन सीम खूब मिली. कार्स ने जायसवाल को छाती पर गेंद डालने की कोशिश की लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने बखूबी सामना किया. बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए नायर को भी इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने कई फुललैंग्थ गेंदें फेंकी लेकिन उन्होंने कवर और स्ट्रेट में चौके लगाकर माकूल जवाब दिया.

भारत ने इस मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है. वहीं साइ सुदर्शन की जगह वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की जगह नीतिश कुमार रेड्डी खेल रहे हैं. तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी जगह मिली है जबकि कलाई के स्पिनर कुलदीप फिर बाहर हैं. पहले मैच में 20 विकेट लेने में नाकाम रहने के बाद कुलदीप को टीम से बाहर रखने के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं दोनों टीमें

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

India Tour of England 2025 Highlights: India vs England 2nd Test Match Day 1, Straight from Edgbaston, Birmingham

Jul 02, 2025 23:21 (IST)

करुण नायर और यशस्वी जायसवाल के बीच साझेदारी ने भारत के लिए दिन का टोन सेट किया. जिसके बाद जडेजा और गिल की साझेदारी ने  भारत को एक बार फिर कोलैप्स होने से बचाया.

Jul 02, 2025 23:15 (IST)

India vs England Live:

पहला दिन किसके नाम रहेगा, यह कहना मुश्किल होगा. भारत ने दिन के पहले सेशन में दो विकेट गंवाए. लेकिन दूसरे सेशन में सिर्फ एक विकेट गंवाया और फिर आखिरी सेशन की शुरुआत में दो विकेट गंवाए. आखिरी सेशन में 10 गेंदों में दो विकेट गंवाने के बाद रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल ने साझेदारी कर भारत को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन फिर यशस्वी जायसवाल और करुण नायर ने साझेदारी कर भारत को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला. जायसवाल इस मैच में शतक से चूक गए और 87 रन बनाकर आउट हुए. रेड्डी, जिन्हें इस मैच में मौका मिला वह बल्ले से कोई कमाल नहीं कर पाए. इंग्लैंड के लिए पहले दिन क्रिस वोक्स ने 2, ब्राइडन कार्स ने 1, और शोएब बशीर ने 1 विकेट लेकर इंग्लैंड को थोड़ी बढ़त दिला रखी है.

Jul 02, 2025 23:10 (IST)

India vs England Live:

हेडिंग्ले में अपने शतक के बाद, शुभमन गिल इंग्लैंड में टेस्ट के शुरुआती दिन दो अलग-अलग मौकों पर 100 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. इस श्रृंखला से पहले, उन्होंने कभी भी टेस्ट की पहली पारी/पहले दिन में शतक नहीं बनाया था.

Jul 02, 2025 23:09 (IST)

स्टंप्स का ऐलान, भारत 310/5. Shubman Gill 114(216) Ravindra Jadeja 41(67)

Jul 02, 2025 23:01 (IST)

India vs England Live: ओवर आखिरी

दिन का खेल खत्म होने में दो मिनट का समय बचा है और उम्मीद है कि यह ओवर आखिरी हो. क्रिस वोक्स यह ओवर डालने आ रहे हैं. जडेजा 40 पर खेल रहे हैं, जबकि गिल 113 पर. 
भारत 308/5 Ravindra Jadeja 40(63) Shubman Gill 113(214)

Jul 02, 2025 22:53 (IST)

IND vs ENG Live:

विजय हजारे (1951-52 में दिल्ली और ब्रेबॉर्न) और मोहम्मद अज़हरुद्दीन (1990 में लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड) के बाद गिल इंग्लैंड के खिलाफ लगातार टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान हैं.

Advertisement
Jul 02, 2025 22:52 (IST)

India vs England Live:

ND vs ENG के लिए लगातार तीन टेस्ट में शतक
मोहम्मद अज़हरुद्दीन (1984-1985)
दिलीप वेंगसरकर (1985-1986)
राहुल द्रविड़ (2002)
राहुल द्रविड़ (2008-2011)
शुबमन गिल (2024-2025)

Jul 02, 2025 22:50 (IST)

शुभमन गिल ने जो शतक जड़ा है उसमें उनका कंट्रोल 96.5 का रहा है. यह रिकॉर्ड शुरू होने के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट में शतक तक पहुंचने के समय किसी खिलाड़ी के लिए सबसे अच्छा है.

Advertisement
Jul 02, 2025 22:49 (IST)

IND vs ENG Live:

इंग्लैंड दूसरी नई गेंद ले चुका है. भारत की कोशिश यहां से कम से कम और कोई विकेट खोने की नहीं होगा. जबकि इंग्लैंड की नजरें यहां पर एक या दो विकेट लेने की होगी.
81.0 ओवर: भारत 296/5

Jul 02, 2025 22:47 (IST)

India vs England Live: गिल का रिकॉर्ड

भारत के कप्तान के रूप में पहले दो टेस्ट में शतक
विराट कोहली (3)
विजय हजारे
सुनील गावस्कर
शुभमन गिल

Advertisement
Jul 02, 2025 22:43 (IST)

India vs England Live Score: शुभमन गिल का शतक

शुभमन गिल का शतक. 199 गेंदों में शतक आया है. दूसरी नई गेंद आने से ठीक पहले ही उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया है. गिल आज एक छोर संभाले हुए हैं. बतौर कप्तान उनका दूसरा शतक. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके लगाए हैं. लगातार दो चौके जड़कर उन्होंने अपना शतक पूरा किया है. क्या बेहतरीन पारी है. आज गिल ने जो भी शॉर्ट खेले हैं, उसमें पूरी तरह से कंट्रोल में रहे हैं. अब दूसरी नई गेंद भी उपलब्ध है.
80.0 ओवर: भारत 291/5

Jul 02, 2025 22:38 (IST)

India vs England Live: शतक से 8 रन दूर गिल

शुभमन गिल अपने शतक से 8 रन दूरे हैं. बतौर कप्तान यह उनका दूसरा शतक होने वाला है. गिल इतिहास की दहलीज पर खड़े हैं. दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा ने उनका बेहतरीन साथ दिया है. 12 गेंदों बाद दूसरी नई गेंद उपलब्ध होगी. जडेजा और गिल की साझेदारी 69 रनों की हो चुकी है. आज के दिन में 12 ओवर बाकी है.
78 ओवर: भारत 280/5

Advertisement
Jul 02, 2025 22:35 (IST)

India vs England Live:

शुभमन गिल को ट्रीटमेंट मिल रहा है. गिल की पीठ का कुछ इलाज चल रहा है. वह कुछ ओवर पहले अंपायर से जांच कर रहे थे कि कब ब्रेक हुआ. फिजियो उनकी पीठ के निचले हिस्से को जोर से दबा रहे हैं. पिछले मैच में भी उन्हें वहीं इलाज मिला था. 

Jul 02, 2025 22:19 (IST)

India vs England Live:

दिन के 16 ओवर बाकी हैं, लेकिन ऐसा लगता नहीं कि सभी ओवर हो पाएंगे. गिल और जडेजा के बीच साझेदारी 49 रनों की हो चुकी है. भारत ने 250 का स्कोर पार कर लिया है. गिल अब अपने शतक से 18 रन दूर हैं. दूसरी नई गेंद के लिए अब 6 ओवर बाकी हैं. 

74.0 ओवर: भारत 259/5

Jul 02, 2025 21:50 (IST)

IND vs ENG Live:

भारत का स्कोर 250 के करीब है. शुभमन गिल अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं, जबकि जडेजा 13 रन बना चुके हैं. दिन के आखिरी घंटे का खेल बाकी है. 12 गेंद बाद नई गेंद उपलब्ध होगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इंग्लैंड तुरंत ही दूसरी नई गेंद लेती है. 
68.0 ओवर: भारत 243/5

Jul 02, 2025 21:37 (IST)

India vs England Live:

रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल के बीच साझेदारी पनप रही है. इस साझेदारी को बड़ी होने की जरूरत है. गिल धीरे-धीरे अपने शतक के करीब बढ़ रहे हैं. आखिरी घंटे का खेल चालू है. जडेजा ने बीते ओवर में दो चौके लगाए हैं.
66.0 ओवर: भारत 232/5. Ravindra Jadeja 8(15) Shubman Gill 71(153)

Jul 02, 2025 21:17 (IST)

India vs England Live: नीतीश रेड्डी भी लौटे

नीतीश रेड्डी भी लौटे पवेलियन. क्रिस वोक्स ने ऑफ स्टंप उड़ा दिया. भारत की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ गेंद थी. रेड्डी ने गेंद को जाने दिया, लेकिन गेंद पड़कर अंदर आई और सीधा स्टंप्स से टकराई. इंग्लैंड ने सिर्फ 10 गेंदों के अंदर दो विकेट लेकर भारत को मुश्किलों में डाल दिया है. 211 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौटी.

61.4 ओवर: भारत 211/5

Jul 02, 2025 21:07 (IST)

IND vs ENG Live: ऋषभ पंत आउट

ऋषभ पंत के लिए जाल बिछाया गया था और पंत उसमें फंस गए. लॉन्ग ऑन पर लपके गए. ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद थी. जिसे उठाकर मारने का प्रयास था. मिड ऑन था और लॉन्ग ऑन पीछे था. बशीर ने ललचाया था पंत को. पंत 42 गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ 25 रन बनाकर आउट हुए.
60.1 ओवर: भारत 208/4

Jul 02, 2025 21:01 (IST)

IND vs ENG Live: भारत का स्कोर 200 पार

ऋषभ पंत ने लिया सिंगल और इसके साथ ही भारत का स्कोर 200 पार हुआ. आज दिन के अब 31 ओवर बचे हैं, लेकिन इतने ओवरों का खेल हो पाएगा, यह मुश्किल लग रहा है. ऋषभ पंत क्रीज पर हैं और दूसरे छोर पर शुभमन गिल खड़े हैं, दोनों की कोशिश अब तेजी से रन बटोरने की होगी. इन दोनों की साझेदारी 41 रनों की हो चुकी है.बीते 10 ओवरों में 35 रन आए हैं.
58.4 ओवर: भारत 201/3

Jul 02, 2025 20:53 (IST)

India vs England Live: शुभमन गिल का अर्द्धशतक

स्टाइल से शुभमन गिल ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. काफी धैर्यपूर्ण और संभल कर खेल रहे हैं गिल. इस पचासे के लिए उन्होंने 125 गेंदे खेली हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 5 चौके आए हैं. फ्लाइटेड डिलवरी थी, गेंद की पिच तक गए गिल और मिड ऑन के ऊपर से शानदार चौका जड़ा.
56.4 ओवर: भारत 193/3

Jul 02, 2025 20:45 (IST)

India vs England Live: गेंद बदली गई

इंग्लैंड को आखिरकार सफलता मिली है. गेंद बदली जा रही है. जहां पहले मैच में भारत को गेंद से समस्या हो रही थी, वहीं इस मुकाबले में अभी तक इंग्लैंड को गेंद से समस्या हो रही है. गेंद बदले जाने से पहले, कम से कम तीन मौकों पर इंग्लैंड गेंद बदलने को लेकर अंपायर ने शिकायत की थी. हालांकि, तीनों मौकों पर गेंद ने रिंग टेस्ट पास किया. लेकिन इस बार गेंद रिंग टेस्ट पास नहीं कर पाई है.

55.1 ओवर: भारत 184/3

Jul 02, 2025 20:37 (IST)

IND vs ENG Live: टी ब्रेक के बाद फिर शुरू हुआ खेल

टी ब्रेक के बाद फिर शुरू हुआ खेल. गिल की नजरें अर्द्धशतक जड़ने पर

Jul 02, 2025 20:15 (IST)

IND vs ENG Live: चाय का ऐलान

यह सेशन किसके नाम रहा, कहना मुश्किल है क्योंकि भारत ने सिर्फ एक विकेट गंवाया है, लेकिन उसने 28 ओवर में सिर्फ 84 रन बनाए हैं. इंग्लैंड ने बेहतर लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी जारी रखी और उसने फील्ड भी फैला दी, जिससे बाउंड्री कम आई. जायसवाल अच्छे टच में नजर आ रहे थे और आसानी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन स्टोक्स ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. कप्तान गिल अपने अर्द्धशतक से 8 रन दूर है.

53.0 ओवर: भारत 182/3 Rishabh Pant 14(28) Shubman Gill 42(109)

Jul 02, 2025 20:07 (IST)

ऋषभ पंत के बल्ले से आया छक्का

ऋषभ पंत के बल्ले से आया बेहतरीन छक्का. डाउन द ट्रैक आए. मिड ऑन अंदर था, पंत ने चांस लिया. लॉन्ग ऑन के ऊपर से शानदार शॉर्ट खेला और छह रन बटोरे. यह भारत की पारी का पहला छक्का भी है. 
51.0 ओवर: 178/3

Jul 02, 2025 20:03 (IST)

India vs England Live:

भारत को यहां ऋषभ पंत और शुभमन गिल के बीच साझेदारी की उम्मीद होगी और यह तेज होनी चाहिए. क्योंकि भारत का स्कोर 200 पार नहीं हुआ है और उसने 3 विकेट गंवा दिए हैं. भारतीय टीम के लिए अभी तक दो अर्द्धशतकीय साझेदारियां हुई हैं. लेकिन अब एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है.
49.0 ओवर:  भारत 167/3

Jul 02, 2025 19:42 (IST)

IND vs ENG Live: शतक से चूके जायसवाल

स्टोक्स ने अपना काम कर दिया है. जायसवाल को पवेलियन लौटना होगा. जायसवाल को यकीन नहीं हो रहा है कि क्या हुआ. लेंथ गेंद थी ऑफ स्टंप के काफी बाहर. जायसवाल ने खड़े-खड़े कट मारने का प्रयास किया. लेकिन गेंद बल्ले को चूकती हुई सीधे विकेटकीपर के हाथों में गई. इसके साथ ही गिल और जायसवाल के बीच 66 रनों की साझेजदारी टूटी. अपने आप से काफी नाराज होंगे जायसवाल क्योंकि काफी खराब शॉर्ट खेलकर पवेलियन लौटे हैं.  

45.1 ओवर: भारत 161/3

Jul 02, 2025 19:36 (IST)

IND vs ENG Live Score: भारत का स्कोर 150 रन

सिंगल और इसके साथ ही भारत का स्कोर 150 का हुआ. जायसवाल अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं और उन्हें अपने 100 रन पूरे करने के लिए 15 रन और चाहिए.
42.2 ओवर: भारत 150/2

Jul 02, 2025 19:16 (IST)

IND vs ENG Live:

दूसरे सेशन का पहला घंटा भी पूरा हुआ और इस दौरान भारतीय टीम ने सिर्फ 40 रन जोड़े हैं. क्या दूसरे सेशन में यह दोनों तेजी से रन बटोरेंगे. क्रिस वोक्स और ब्राइडन कार्स अब इस सेशन में और गेंदबाजी ना करें. ऐसे में दोनों तेजी से रन बटोरने पर अपना ध्यान दे सकते हैं. 
38.0 ओवर: भारत 138/2

Jul 02, 2025 19:12 (IST)

India vs England Live:

इंग्लैंड भी भारत की राह पर जाती दिख रही है. पहले टेस्ट में भारतीय खिलाड़ी पहली और दूसरी पारी में लगातार गेंद बदलने के लिए अंपायर के पास जा रहे थे. इंग्लैंड के खिलाड़ी इस टेस्ट में ऐसा कर रहे हैं. अंपायर क्रिस गैफ़नी ने गेंद का निरीक्षण किया और उसे वापस वोक्स की ओर फेंक दिया. ऐसा लग रहा है जैसे गेंद ने रिंग टेस्ट पास कर लिया है. यह आज दूसरा रिंग टेस्ट था. इससे पहले खुद कप्तान बेन स्टोक्स गए थे. 
38.0 ओवर: भारत 138/2

Jul 02, 2025 19:05 (IST)

India vs England Live:

भारत ने बीते 10 ओवरों  में सिर्फ 25 रन जोड़े हैं. जायसवाल अभी तक 80' में नहीं पहुंचे हैं. जबकि गिल 53 गेंद खेल चुके हैं और उन्होंने सिर्फ 18 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच साझेदारी 34 की हो चुकी है. बीते कुछ ओवरों में गेंद पैड पर लगी हैं. लगता है कि गिल और जायसवाल, क्रिस वोक्स और ब्राइडन कार्स के जाने का इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि दोनों इनको संभल कर खेल रहे हैं और इसके चलते रन रेट भी थोड़ा गिर है. 
36.0 ओवर: भारत 129/2 Shubman Gill 18(53) Yashasvi Jaiswal 76(88)

Jul 02, 2025 18:54 (IST)

IND vs ENG Live: इंग्लैंड ने गंवाया रिव्यू

इंग्लैंड ने एक और रिव्यू गंवा दिया है. बल्ले का मोटा किनारा लगा था. अंपायर ने नकारा, लेकिन बेन स्टोक्स रिव्यू के लिए गए. इंग्लैंड के खिलाड़ी काफी आश्वस्त नजर आ रहे हैं. ऑफ स्टंप की अंदर आती गेंद थी. गिल ने डिफेंड करने का प्रयास किया, लेकिन चूके. हालांकि, बल्ले का किनारा लेने के बाद गेंद उनके पैड पर लगी.
33.4 ओवर:  भारत 127/2

Jul 02, 2025 18:52 (IST)

IND vs ENG Live:

लंच के बाद गेंद अधिक हरकत नहीं कर रही है. बीते तीन ओवरों में 15 रन आए हैं. गिस और जायसवाल दोनों छोर से आसानी से रन बना रही है. गिल ने भी अपनी रनों की गति थोड़ी तेज की है.
33.0 ओवर: भारत 126/2

Jul 02, 2025 18:39 (IST)

India vs England Live: जायसवाल बटोर रहे तेजी से रन

जायसवाल और गिल के बीच साझेदारी सिर्फ 17 रनों की हुई है. गिल आज स्लो खेल रहे हैं. दूसरी तरफ जायसवाल 72 रन बना चुके हैं और उन्होंने 79 गेंद ली हैं. जायसवाल तेजी से रन बटोर रहे हैं. अभी एक छोर से क्रिस वोक्स और दूसरे छोर से ब्राइडन कार्स हैं. बर्मिंघम में धूप खिली हुई है और बल्लेबाजी को लेकर स्थिति काफी बेहतर है.

30.0 ओवर: भारत 111/2

Jul 02, 2025 18:23 (IST)

IND vs ENG Live: भारत ने पार किया 100 का स्कोर

यशस्वी जायसवाल ने ब्राइडन कार्स को जड़ा चौका और इसके साथ ही भारत का स्कोर 100 पार हुआ. जायसवाल ने बल्ले का पूरा फेस खोला. थर्ड मैन था लेकिन वो काफी फाइन था.
25.5 ओवर: भारत 104/2

Jul 02, 2025 18:21 (IST)

India vs England Live: लंच के बाद शुरू हुआ खेल

लंच के बाद एक बार फिर खेल शुरू हो गया है. क्रीज पर जायसवाल और गिल की जोड़ी मौजूद है. ब्राइडन कार्स गेंदबाजी शुरू करेंगे

Jul 02, 2025 18:16 (IST)

IND vs ENG LIVE Score, 2nd Test, Day 1: लंच के बाद खेल शुरू, जायसवाल-गिल क्रीज़ पर

दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन टीम इंडिया ने लंच के बाद 100 रनों का आकड़ा पार कर लिया है, फिलहाल गिल और यशस्वी जायसवाल क्रीज़ पर मौजूद हैं, यहां से टीम इंडिया को एक बड़े पार्टनरशिप की दरकार है जो इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में टीम को मजबूत स्थिति में पंहुचा सके.

Jul 02, 2025 17:47 (IST)

IND vs ENG Live: जायसवाल का स्कोरिंग एरिया

जायसवाल ने ऑफ साइड में आज कुछ दमदार शॉर्ट लगाए हैं. उन्हें लेग स्टंप की गेंद पर फंसाने का प्रयास किया गया, लेकिन वहां भी उन्होंने रन बटोरे.

Jul 02, 2025 17:45 (IST)

IND vs ENG Live: बराबरी का रहा पहला सेशन

पहला सेशन निश्चित रूप से बराबरी का रहा. एक तरफ भारत ने जहां 98 रन जोड़े तो इंग्लैंड 2 अहम विकेट झटकने में सफल रही. हालांकि, टीम इंडिया नाखुश नहीं होगी क्योंकि जिस तरह से पहले घंटे में गेंदबाजों को मदद मिली और फिर जिस तरह से क्रिस वोक्स ने गेंदबाजी की, उसने भारतीय बल्लेबाजों का असल टेस्ट लिया. हालांकि, पहला घंटा बीतने के बाद जायसवाल और करुण नायर ने तेजी से रन बनाए. जायसवाल ने इस दौरान 59 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है.

Jul 02, 2025 17:34 (IST)

IND vs ENG Live: लंच का ऐलान

इसके साथ ही लंच का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम ने 98 रन बनाए हैं और इस दौरान उसने दो विकेट गंवाए हैं. जायसवाल 69 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 62 रन बना चुके हैं, जबकि गिल 6 गेंद में 1 रन बनाकर नाबाद हैं. 
25.0 ओवर: भारत 98/2

Jul 02, 2025 17:26 (IST)

India vs England Live: करुण नायर 31 रन बनाकर आउट

भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा है. करुण नायर एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बाद अपनी पारी को बड़ी नहीं कर पाए. वह 31 रन बनाकर आउट हुए. शॉर्ट पिच गेंद थी, चेहरे के पास. हल्के हाथ से रोकना का प्रयास था. लेकिन गेंद को कंट्रोल नहीं कर पाए और बल्ले का किनारा लगा. हैरी ब्रूक ने दोनों हाथों से तोहफा स्वीकार किया. लंच से ठीक पहले इंग्लैंड को इसी विकेट की तलाश थी. ब्रायडन कार्स को प्रयास करने और ऐसी डिलीवरी देने के लिए जाना जाता है. यह एक बढ़िया डिलीवरी है. करुण नायर ने 50 गेंदों में 31 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके लगाए. 


23.3 ओवर: भारत 95/2

Jul 02, 2025 17:25 (IST)

IND vs ENG Live: भारतीय टीम 100 के स्कोर के करीब

भारतीय टीम 100 के स्कोर के करीब है. पहले घंटे का खेल हटा दें तो पहले सेशन के दूसरे घंटे में अभी तक इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान नहीं किया है. भारत के पास एक बार फिर से इंग्लैंड पर दवाब बनाने का मौका होगा. थोड़ी देर में लंच का भी ऐलान होने वाला है.
23.0 ओवर: भारत 93/1

Jul 02, 2025 17:18 (IST)

IND vs ENG Live: जायसवाल के बल्ले से आया अर्द्धशतक

59 गेंदों में जायसवाल ने अपना अर्द्धशतक जड़ा है. इस दौरान उन्होंने 10 चौके जड़े हैं. उन्होंने हवा में अपना बल्ला उठाकर अभिवादन स्वीकार किया है. पहले मुकाबले में भी उन्होंने शतक जड़ा है.
21.4 ओवर: भारत 86/1

Jul 02, 2025 17:15 (IST)

India vs England Live:

पहले घंटे में भारत ने सिर्फ 37 रन बनाए हैं. दूसरे सेशन में अभी तक 40 रन आ चुके हैं. लंच में अभी समय हैं. नायर और जायसवाल की के बीच 62 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दूसरे घंटे में जिस तरह से दोनों ने बल्लेबाजी की है, उसके चलते रन रेट करीब 4 के पास है. बीते 10 ओवर में 56 रन आए हैं. जायसवाल अपने अर्द्धशतक से 5 रन दूर हैं. 


21.0 ओवर: भारत 77/1

Jul 02, 2025 17:10 (IST)

India vs England Live:

हीटमैप में देखिए इंग्लैंड ने अभी तक कहां गेंदबाजी की है. प्रोजेक्श के अनुसार, अधिकतर गेंद स्टंप से टकर रही है.

Jul 02, 2025 17:05 (IST)

IND vs ENG Live: जायसवाल अर्द्धशतक से 8 रन दूर

India vs England Live: भारत अभी साढे तीन की रन रेट से रन बना रहा है. दोनों बल्लेबाज खराब गेंद को बाउंड्री के पार भेजने से पीछे नहीं हट रहे हैं.  जायसवाल अपने अर्द्धशतक से 8 रन दूर हैं. 
19.0 ओवर: भारत 71/1

Jul 02, 2025 16:50 (IST)

India vs England Live: भारत ने पूरे किए 50 रन

जायसवाल के बल्ले से आया चौका और इसके साथ ही भारतीय टीम ने अपने 50 रन पूरे किए.  ओवरपिच गेंद थी, जिसे सीधे बल्ले से खेल दिया. शॉर्ट में ताकत लगाने का प्रयास नहीं था, बल्कि बस सहला दिया है.
15.2 ओवर: भारत 53/1

Jul 02, 2025 16:44 (IST)

India vs England Live: पहला घंटा पूरा हुआ

पहला घंटा पूरा हुआ. यह घंटा इंग्लैंड के नाम रहा. अभी तक अधिक स्विंग नहीं हुई है, लेकिन ऑफ द सीम से इंग्लैंड के गेंदबाजों का मदद मिली है. यह सेशन भारतीय बल्लेबाजों का टेस्ट लेगा. उम्मीद है कि अब क्रिस वोक्स की जगह दूसरे छोर से बेन स्टोक्स आएंगे. 


14.0 ओवर: इंग्लैंड 38/1

Jul 02, 2025 16:31 (IST)

India vs England Live:

हेडिंग्ले में क्रिस वोक्स जितने साधारण नजर आ रहे थे, इस मुकाबले में वह उतने ही घातक नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी स्विंग और लेंथ से बल्लेबाजों को परेशान किया है. ओवरकास्ट कंडिशन है, जिसके चलते गेंदबाजों को मदद मिल रही है. इंग्लैंड के मौसम. कभी धूप और कभी छांव. नायर और जायसवाल के लिए काफी अहम घंटा बीत रहा है.
12.0 ओवर: भारत 30/1  

Jul 02, 2025 16:28 (IST)

India vs England Live: अंपायर कॉल से बचे नायर

अभी एक घंटे का भी समय नहीं हुआ है और दो बार अंपायर कॉल से भारतीय बल्लेबाज बचे हैं. पहले जायसवाल और अब करुण नायर. गेंद नायर से पैड से हिट हई. उन्होंने कोई शॉर्ट ऑफर नहीं किया था. वोक्स काफी आश्वस्त दिख रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाड़ियों की अपील ने नकारा. जिसके बाद बेन स्टोक्स ने रिव्यू का फैसला लिया. गुड लेंथ गेंद थी जो ऑफ साइड के बाहर पिच हुई. पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई और बैक पैड से लगी. बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि गेंद केवल ऑफ स्टंप को हिट करती. बाल-बाल बचे करुण नायर.
10.4 ओवर: भारत 21/1

Jul 02, 2025 16:21 (IST)

India vs England Live: पहले 10 ओवर पूरे हुए

पहले 10 ओवर पूरे हुए. करुण नायर को आज तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया है. आज उन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. गेंदबाजी पहले ही सेशन ने काफी खतरनाक दिख रही है. भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी हो रही है. करुण और जायसवाल की कोशिश होगी कि लंट से पहले भारत कोई और विकेट नहीं गंवाए.
10.0 ओवर: भारत 17/1

Jul 02, 2025 16:13 (IST)

India vs England Live: केएल राहुल आउट

भारत को बड़ा झटका लगा है. केएल राहुल आउट हुए. बैक ऑफ लेंथ गेंद थी ऑफ स्टंप पर. डिफेंस करने गए, लेकिन गेंद स्टंप पर लगकर बल्ले से लगी. केएल राहुल काफी लेट खेले. सिर्फ 2 रन बना पाए. क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड को दिलाई पहली सफलता. 

8.4 ओवर: 15/1

Jul 02, 2025 16:10 (IST)

India vs England Live: इंग्लैंड की बेहतर गेंदबाजी

इंग्लैंड के गेंदबाज आज थोड़ी बेहतर लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं. हेडिंग्ले के मुकाबले इस मैच में बेहतर लेंथ पर गेंदबाजी हुई है जिसका असर दिख रहा है. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल काफी डिफेंसिव खेल रहे हैं.  हेडिंग्ले की तुलना में इंग्लैंड ने पहले पांच ओवरों में हेडिंग्ले (10%) की तुलना में स्टंप्स पर अधिक (26.6%) गेंदबाजी की है.

Jul 02, 2025 16:03 (IST)

IND vs ENG Live: अंपायर्स कॉल से बचे जायसवाल

यशस्वी जायसवाल अंपायर्स कॉल से बच गए हैं. गुड लेंथ गेंद थी मीडिल और लेग स्टंप पर. डिफेंस से पूरी तरह चूक गए जायसवाल. इंग्लैंड के खिलाड़ियों की जोरदार अपील, जिसे अंपायर ने नकारा. बेन स्टोक्स ने रिव्यू का फैसला लिया. गेंद लेग स्टंप पर पिच हुई और गेंद गिल्लयों पर जाकर लग रही थी.

6.2 ओवर: भारत 14/0

Jul 02, 2025 15:49 (IST)

IND vs ENG Live: जायसवाल ने जमाया चौका

जायसवाल ने भारत की ओऱ से पहला चौंका लगाया है. चौथे स्‍टंप पर फुलर गेंद पर जायसवाल ने  स्‍क्‍वायर ड्राइव पर चौंका बटोरा है. 

भारत 9/0 (4.0 ओवर)

Jul 02, 2025 15:46 (IST)

IND vs ENG Live: भारत के 3 ओवर में 5 रन

तीन ओवर का खेल हो गया है. भारत के पांच रन बने हैं. राहुल और जायसवाल संभल कर भारत की पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश में हैं. 

भारत 5/0 (3.0 ओवर)

Jul 02, 2025 15:42 (IST)

IND vs ENG, 2nd Test Live: वेन लारकिंस कौन थे?

1979 और 1991 के बीच, "नेड" के नाम से मशहूर लारकिंस ने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट और 25 एक दिवसीय इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लिया था. वेन लार्किन ने 71 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया था. वेन लार्किन इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से 1979 से 1991 के बीच 13 टेस्ट और 25 वनडे मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से टेस्ट की 25 पारियों में 20.54 की औसत से 493 और वनडे की 24 पारियों में 24.62 की औसत से 591 रन निकले. लार्किन के नाम टेस्ट में तीन अर्धशतक, जबकि वनडे में एक शतक दर्ज है. 

Jul 02, 2025 15:39 (IST)

IND vs ENG Live: राहुल और जायसवाल डटे हुए हैं

ब्रायडन कार्स दूसरा ओवर लेकर आए हैं. भारत के ओपनर संभल कर पारी का आगाज कर रहे हैं. दोनों के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. 

Jul 02, 2025 15:37 (IST)

IND vs ENG Live: एक ओवर में 4 रन

पहला ओवर खत्म हुआ है. भारत के खाते में 4 रन हैं. इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. इससे पहलरे इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. 

Jul 02, 2025 15:35 (IST)

IND vs ENG Live: भारत की बल्लेबाजी शुरू, ओपनर क्रीज पर

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर है. इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. 

Jul 02, 2025 15:23 (IST)

Jul 02, 2025 15:13 (IST)

IND vs ENG 2nd Test Day 1: बुमराह को आराम इस खिलाड़ी को मिला मौका

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, कप्तान गिल ने टॉस के बाद कहा की वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और उनकी जगह आकाशदीप को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.

Jul 02, 2025 15:09 (IST)

IND vs ENG 2nd Test Day 1 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

Jul 02, 2025 15:06 (IST)

IND vs ENG 2nd Test Day 1 Live: इंग्लैंड ने जीता टॉस

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Ghana: घाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित पीएम, प्रभावशाली नेतृत्व को नवाजा गया