IND vs ENG: "उन्होंने कहा कि मैच रेफरी ने..." एलिस्टर कुक ने दुबे की जगह हर्षित राणा के खेलने पर दिया बड़ा बयान, रिएक्शन ने मचाई सनसनी

Jos Buttler Reaction on Harshit Rana: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर इस फैसले से नाखुश दिखे और उन्हें मैदान पर अंपायरों से चर्चा करते देखा गया. आईसीसी के नियमों के अनुसार टीमों को केवल तभी समान विकल्प की अनुमति है जब कोई बल्लेबाज कनकशन के कारण बाहर हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Jos Buttler: जोस बटलर ने हर्षित राणा को लेकर दिया बड़ा बयान

Jos Buttler Reaction on Harshit Rana: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 15 रनों से जीत दर्ज की. हालांकि, भारत की जीत से ज्यादा चर्चे हर्षित राणा को लेकर हुए. हर्षित राणा भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन शिवम दुबे को भारत की पारी के अंतिम ओवर में  जेमी ओवरटन की 141.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली बंपर गेंद हेलमेट पर गेंद लगी थी, जिसके बाद तेज गेंदबाज हर्षित राणा को उनकी जगह कनकशन (सिर में गेंद लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) सब्स्टीट्यूट के तौर पर शामिल किया गया. अनिवार्य कनकशन परीक्षण के बाद दुबे को खेलने की अनुमति दे दी गई. हालांकि पारी की अंतिम गेंद पर वह रन आउट हो गए.

लेकिन इसके बाद जब गेंदबाजी की बात आई तो दुबे की जगह हर्षित राणा आए. हर्षित राणा 12वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और उन्होंने आते ही अपना प्रभाव दिखाया. हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर इस फैसले से नाखुश दिखे और उन्हें मैदान पर अंपायरों से चर्चा करते देखा गया. आईसीसी के नियमों के अनुसार टीमों को केवल तभी समान विकल्प की अनुमति है जब कोई बल्लेबाज कनकशन के कारण बाहर हो जाता है.

Advertisement

वहीं भारत की 15 रनों की जीत के बाद जोस बटलर ने हर्षित राणा पर बयान देते हुए कहा,"यह लाइक-फॉर-लाइक रिप्लेसमेंट नहीं है. हम इससे सहमत नहीं हैं." "या तो शिवम दुबे ने गेंद को लगभग 25 मील प्रति घंटे की गति से चलाया है या हर्षित ने वास्तव में अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है. यह खेल का हिस्सा है और हमें वास्तव में मैच जीतना चाहिए था, लेकिन हम इस फैसले से असहमत हैं."

Advertisement

जोस बटलर ने आगे कहा,"[हमारे साथ] कोई बातचीत नहीं कि गई थी. जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो मैं यही सोच रहा था - हर्षित किसकी जगह है? उन्होंने कहा कि वह एक कन्कशन रिप्लेसमेंट है, जिससे मैं स्पष्ट रूप से असहमत था. लाइक-फॉर-लाइक रिप्लेसमेंट नहीं है. उन्होंने कहा कि मैच रेफरी ने निर्णय लिया था. इसमें या इसके किसी भी हिस्से में हमारी कोई भूमिका नहीं थी, लेकिन हम इसके बारे में कुछ स्पष्टता प्राप्त करने के लिए जवागल [श्रीनाथ] से कुछ सवाल पूछेंगे."

Advertisement

बटलर ने आगे कहा,"जैसा कि मैंने कहा, यह पूरी वजह नहीं थी कि हम मैच क्यों नहीं जीत पाए. हमारे पास गेम जीतने के मौके थे जिन्हें हम अभी भी हासिल कर सकते थे. लेकिन मैं इस पर थोड़ी और स्पष्टता चाहता हूं."

Advertisement

बता दें,  भारतीय टीम ने एक समय 57 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे और उन्होंने छठे विकेट के लिए हार्दिक पांड्या के साथ 87 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी के दम पर भारतीय टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाने में सफल हुई. इसके जवाब में इंग्लैंड 19.4 ओवरों में 166 रनों पर ऑल-आउट हुई.

भारत के पास बेंच पर बल्लेबाजी ऑलराउंडर रमनदीप सिंह थे, जो शायद दुबे के समान रिप्लेसमेंट की परिभाषा में बेहतर फिट बैठ सकते थे. थोड़े समय के लिए, रमनदीप, वरुण चक्रवर्ती के विकल्प के रूप में मैदान पर आए थे.

यह भी पढ़ें: ICC U-19 Womens T20 World Cup: भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदा, फाइनल में इस टीम से होगा सामना

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव ने साकिब की गेंदबाजी पर दिया रिएक्शन, एक ओवर में तीन विकेट गंवाने पर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
AAP के 8 विधायक BJP में शामिल हुए | 12 लाख तक की Income Tax Free | Top 25 Headlines of The Day