IND vs ENG: भारतीय टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, इंग्लैंड का दिग्गज गेंदबाज हुआ चोटिल, वापसी को लेकर ऐसा है अपडेट

Jofra Archer Injured: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दाएं अंगूठे की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Jofra Archer: जोफ्रा आर्चर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर

Jofra Archer Injured: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दाएं अंगूठे की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार, 21 मई को इसकी पुष्टि की. आर्चर को पहली बार 4 मई को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान की एक रन की हार के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लगी थी. हालांकि शुरुआत में यह एक मामूली चोट लग रही थी, लेकिन आगे के आकलन से लिगामेंट की क्षति का पता चला. इस चोट के चलते आर्चर आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिे भारत नहीं लौटे.

जोफ्रा आर्चर को शुरुआत में 29 मई को एजबेस्टन में शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम में जगह मिली थी, लेकिन अब इंग्लैंड की मेडिकल टीम आने वाले दिनों में उनका फिर से मूल्यांकन करेगी ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि वह कब एक्शन में लौट सकते हैं. इस महीने की शुरुआत में घोषित जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए आर्चर इंग्लैंड की टीम का हिस्सा भी नहीं थे.

लंकाशायर के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ल्यूक वुड को वनडे सीरीज के लिए जोफ्रा आर्चर की जगह मौका दिया गया है. ल्यूक वुड को पहले ही इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए आर्चर की जगह टीम में शामिल किया गया है. वुड ने पिछले दो वनडे 2022-23 में खेले हैं, लेकिन अभी तक इस प्रारूप में एक भी विकेट नहीं लिया है. वुड ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी फ्रेंचाइजी पेशावर जाल्मी के लिए आठ पारियों में 11 विकेट लिए हैं.

Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जब जोफ्रा आर्चर को टीम में जगह नहीं मिली तो आकलन किया गया है कि इस तेज गेंदबाज की टेस्ट फॉर्मेट में वापसी हो सकती है. भारत ए टीम को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलने हैं और दूसरे मुकाबले में उनके शामिल होने की संभावना थी. आर्चर 2021 के बाद से फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेले हैं.

Advertisement

जोफ्रा आर्चर लंबे समय से चोटों से जूझ रहे है, जिसमें कोहनी की समस्या भी शामिल है जिसके लिए कई ऑपरेशन की जरूरत पड़ी और पीठ का तनाव फ्रैक्चर भी शामिल है. उन्होंने पिछले साल मई में कैरेबियन में टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड में वापसी की और इस साल की शुरुआत में आईपीएल से पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया.

Advertisement

ईसीबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा,"इंग्लैंड के पुरुष और ससेक्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दाएं अंगूठे की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ मेट्रो बैंक वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. अगले पखवाड़े में इंग्लैंड की मेडिकल टीम द्वारा उनका पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि वह कब खेल में वापसी कर सकते हैं."

Advertisement

जोफ्रा आर्चर अगर लंबे समय तक एक्शन से दूर रहते हैं तो यह इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका हो सकता है, जो अगले महीने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की मेजबानी की तैयारी कर रहा है. जोफ्रा आर्चर ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 2021 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था और उसके बाद से यह तेज गेंदबाज एक्शन से दूर है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 20 जून को लीड्स में होगी और सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: ENG vs ZIM: जो रूट की नजरें वर्ल्ड रिकॉर्ड पर, तेंदुलकर, जैक्स कैलिस, रिकी पोंटिंग, राहुल द्रविड़ को एक साथ पीछ छोड़ मचाएंगे तहलका

यह भी पढ़ें: Paul Stirling: आयरलैंड के कप्तान ने बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज, वर्ल्ड क्रिकेट भी चौंका

Featured Video Of The Day
IPL 2025: Playoffs में पहुंची Mumbai Indians, Delhi को 59 रनों से हराया | MI Vs DC |Suryakumar Yadav
Topics mentioned in this article