IND vs ENG: "ऐसा खिलाड़ी पीढ़ी में एक बार ही होता है", पूर्व क्रिकेटर ने की Ben Stokes की जमकर तारीफ

World Cup 2023: पूर्व क्रिकेटर बोले कि हममे से कोई भी नहीं जानता कि बेन स्टोक्स और जोस बटलर के बीच क्या बातचीत हुई, लेकिन मेरा विश्वास है कि बटलर को स्टोक्स को बनाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
IND vs ENG: "ऐसा खिलाड़ी पीढ़ी में एक बार ही होता है", पूर्व क्रिकेटर ने की Ben Stokes की जमकर तारीफ
नई दिल्ली:

इसमें कोई दो राय नहीं कि अगले कुछ दिनों में शुरू होने जा रहे World Cup 2023 में अगर कुछ खिलाड़ी मेगा इवेंट का सबसे बड़ा आकर्षण होने जा रहे हैं, तो इनमें इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) हैं. उनको लेकर अभी से ही चर्चाएं शुरू हो गई हैं. यह तो सभी जानते ही हैं कि स्टोक्स ने संन्यास तोड़कर फॉर्मेट में  वापसी की है.अब इंग्लैंड के पूर्व ओपनर और अब कमेंटेटर बन चुके निक नाइट ने स्टोक्स की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा क्रिकेटर पीढ़ी में एक बार होता है. 

एक पोटकास्ट में नाइट ने कहा कि स्टोक्स की वापसी हैरान करने वाली नहीं है. और कप्तान बटलर को उन्हें मनाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी होगी. उन्होंने कहा, "मैं सोचता हूं कि हम सभी ने यह महसूस किया कि उनकी वापसी कभी भी हो सकती है. स्टोक्स ने वनडे से ब्रेक लेने के बाद पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर लगाया. स्टोक्स ने काफी कुछ हासिल किया था. फिर चाहे साल 2029 World Cup में विश्व चैंपियन बनना हो, टीम के खिलाड़ियों के साथ बेहतरीन रिश्ते, कप्तान वगैरह..वगैरह

वर्ल्ड कप 2023 का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है? माइकल वॉन ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Advertisement

पूर्व क्रिकेटर बोले कि हममे से कोई भी नहीं जानता कि बेन स्टोक्स और जोस बटलर के बीच क्या बातचीत हुई, लेकिन मेरा विश्वास है कि बटलर को स्टोक्स को बनाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी होगी. निश्चित तौर पर बेन स्टोक्स बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं, बड़े टूर्नामेंटों के खिलाड़ी हैं.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में बेन स्टोक्स ने वनडे में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया था. उन्होंने ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 124 गेंदों पर 182 रन बनाए थे. यह इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.  और नाइट के अनुसार ऐसे ही प्रदर्शन के कारण बेन स्टोक्स दबाव के पलों में साथी खिलाड़ियों को बहुत ही ज्यादा कॉन्फिडेंस देते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Operation Sindoor को लेकर China का रवैया सकारात्मक | Top 25 News of the day