भारत के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज में तीसरे टेस्ट के बाद से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael vaughan) उन मेहमान पूर्व दिग्गजों में सबसे ऊपर थे, जिन्होंने लगातार सोशल मीडिया पर खराब पिच का सुर पूरे जोर-शोर से लगाया और तब तक लगाते रहे, जब तक चौथा टेस्ट खत्म नहीं हो गया. लेकिन चौथे टेस्ट के परिणाम और अंग्रेज बल्लेबाजों की हालत के बाद सच भी सामने आ गया. शायद यही वजह है कि अब माइकल वॉन (Michael vaughan) ने मेजबानों की सीरीज में 3-1 से जीत के बाद उनकी जमकर प्रशंसा की है. भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट के तीसरे दिन ही पारी और 25 रन से रौंद दिया था. और इस जीत में ऋषभ पंत (Rishabh Pant),आर. अश्विन (Ravichandran Aswhin) और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बहुत ही अहम भूमिका निभायी.
अश्विन बने मैन ऑफ द सीरीज, तो वाइफ प्रीति ने किया प्यार भरा मैसेज, बोलीं- अब घर आ जाओ..
बहरहाल, वॉन ने बीबीसी 5 को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत इस समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है. अगर आप साल 2021 पर नजर डालोगे, तो पाओगे कि टीम विराट ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया. और अब उन्होंने इंग्लैंड को 3-1 से मात दी है. साल के आखिर में टी20 विश्व कप होने जा रहा है और वह खिताब के सबसे प्रबल दावेदार हैं. गडकरी ने कहा कि अगले कुछ महीनों में उन्हें इंग्लैंड की धरती पर पांच टेस्ट मैच सीरीज की चुनौती होगी.
हर्षा भोगले ने कहा 'आपकी वजह से हमारी कमेंट्री कोई नहीं सुन रहा, तो ऋषभ पंत बोले कि...
वॉन ने कहा कि इंग्लैंड को उसकी धरती पर हराना बहुत ही मुश्किल काम है क्योंकि वहां गेंद खासी स्विंग होती है. अगर भारत इंग्लैंड को उसकी जमीं पर हरा देता है, तो मैं उनके खिलाफ शर्त नहीं लगाऊंगा. अगर टीम विराट इंग्लैंड को हरा देती है, तो मैं सोचता हूं कि इस भारतीय टीम को इस युग की टीम कहा जाएगा. इस टीम में बेहतरीन टैलेंट है. इस टीम के पास अच्चे तेज गेंदबाज, क्षमतावान बल्लेबाज और स्पिनर हैं. और विराट कोहली जैसा बल्लेबाज भी इस टीम के पास है. यह भारतीय टीम बहुत ही शानदार टीम है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.