IND vs ENG: इंग्लैंड टीम की समस्या खत्म हुई, युवा ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को आखिरकार मिल गया वीसा

India vs England, 1st Test: इससे पहले स्टोक्स ने यहां चुनिंदा ब्रिटिश मीडिया से कहा था, ‘ मैं नहीं चाहता था कि इंग्लैंड टेस्ट टीम में उसका पहला अनुभव इस तरह का होगा. वह काफी युवा है और मैं उसके लिये दुखी हूं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Shoaib Bashir: शोएब बशीर का मामला आने वाले दिनों में तूल पकड़ेगा
हैदराबाद:

इंग्लैंड के पाकिस्तानी मूल के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) को भारत के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए बुधवार को वीजा मिल गया जिससे दौरा करने वाली टीम का हताशाजनक इंतजार खत्म हुआ जिसके कप्तान बेन स्टोक्स ने इस विलंब को निराशाजनक बताया था. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने यह घोषणा की. ईसीबी ने हैदराबाद में गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर ‘एक्स' पेज पर लिखा, ‘शोएब बशीर को अब वीजा मिल गया है और वह इस हफ्ते के अंत में भारत में टीम के साथ शामिल होने के लिए जायेंगे. हमें खुशी है कि मामला सुलझ गया.'

यह भी पढ़ें: 

सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरे साल बने टी20 के बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, ICC ने बल्लेबाज के बारे में कह दी बड़ी बात

IND vs ENG: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI का ऐलान, लिए गए चौंकाने वाले फैसले

Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला से पहले बशीर को वीजा मिलने में विलंब से विवाद खड़ा हो गया. 20 वर्ष के आफ स्पिनर बशीर इंग्लिश काउंटी टीम समरसेट के लिये खेलते हैं. वह अबुधाबी में टीम के साथ थे, लेकिन वीजा नहीं मिलने से भारत नहीं जा सके और उन्हें इंग्लैंड लौटना पड़ा. बशीर पाकिस्तानी मूल के हैं लेकिन उनका जन्म सरे में हुआ था स्टोक्स ने विलंब को निराशाजनक बताया था, जबकि ब्रिटिश सरकार के प्रवक्ता ने इस युवा खिलाड़ी के साथ उचित बर्ताव की मांग की. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में छह मैचों में महज 10 विकेट लेने वाले बशीर का चयन हैरानी का सबब रहा. वह बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में टीम में जगह बनाने के दावेदार नहीं थे,

Advertisement

इस मामले पर स्टोक्स ने पहले टेस्ट से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘जब मुझे अबुधाबी में यह खबर मिली तो मैंने कहा था कि बशीर को वीजा मिलने तक हमें भारत नहीं जाना चाहिये. लेकिन वह जज्बाती प्रतिक्रिया थी, व्यवहारिक नहीं. मैं बहुत दुखी हूं कि बशीर को यह सब झेलना पड़ रहा है.' वहीं ब्रिटिश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है जब पाकिस्तानी मूल के नागरिक को भारतीय वीजा मिलने में विलंब हुआ है. उन्होंने कहा, ‘इस मसले की तफ्सील से जानकारी भारत सरकार और शोएब बशीर के पास है, लेकिन हम चाहेंगे कि भारत वीजा प्रक्रिया में ब्रिटिश नागरिकों के साथ उचित बर्ताव करे. हम पहले भी पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश नागरिकों को लेकर यह मसला लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने उठा चुके हैं.' 

Advertisement

स्टोक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘वह लंदन लौट गया है. उम्मीद है कि सप्ताह के अंत तक भारत में होगा. वीजा मामले को लेकर हमारी प्रतिक्रिया वही है. यह निराशाजनक स्थिति है.' उन्होंने कहा, ‘हमने दिसंबर के मध्य में टीम का ऐलान किया और आज 24 जनवरी है और हमारे पास शोएब की गैर मौजूदगी का कारण नहीं है. उम्मीद है कि मसले का जल्दी हल निकलेगा और हम दौरे पर फोकस कर सकेंगे.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand में 'Operation Kalnemi', 200 से ज्यादा फर्जी साधु गिरफ्तार | Kanwar Yatra
Topics mentioned in this article