IND vs ENG: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में बदलाव, शोएब बशीर की जगह इस खतरनाक गेंदबाज की हुई टीम में एंट्री

IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. काउंटी चैंपियनशिप के हीरो लियाम डॉसन को टीम में शामिल कर लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Spinner Liam Dawson joins our squad for the Fourth Test match against India
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जाएगा.
  • इंग्लैंड टीम में स्पिनर लियाम डॉसन को शामिल किया गया है, जिन्होंने शोएब बशीर की जगह ली है जो चोटिल हो गए थे.
  • लियाम डॉसन ने आखिरी बार जुलाई 2017 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था और हाल ही में हैम्पशायर के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

IND vs ENG, 4th Rothesay Test : भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा. चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम में बदलाव हुआ है. शोएब बशीर की जगह स्पिनर लियाम डॉसन को टीम में शामिल कर लिया गया है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने पहला और भारत ने दूसरा मुकाबला जीता था. लॉर्ड्स में मुकाबले को गंवाने के बाद भारतीय टीम 1-2 से पीछे हो चुकी है. (England v India: Liam Dawson)

स्पिनर लियाम डॉसन को मिली जगह

इंग्लैंड टीम में हैम्पशायर के स्पिनर लियाम डॉसन को शामिल किया गया है. बाएं हाथ के इस गेंदबाज़ ने समरसेट के स्पिनर शोएब बशीर की जगह ली है, जिनकी लॉर्ड्स में भारत पर इंग्लैंड की तीसरी टेस्ट जीत के दौरान उंगली में फ्रैक्चर हो गया था. 35 साल के डॉसन ने आखिरी बार जुलाई 2017 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था. 

Advertisement

लियाम डॉसन कई सालों से हैम्पशायर के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें क्रमशः 2023 और 2024 में पीसीए प्लेयर ऑफ़ द ईयर चुना गया था. इंग्लैंड टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता, ल्यूक राइट ने कहा.  "लियाम डॉसन टीम में शामिल होने के हकदार हैं, वह काउंटी चैंपियनशिप में शानदार फॉर्म में हैं और हैम्पशायर के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं."

Advertisement

दूसरी ओर तेज़ गेंदबाज़ सैम कुक और जेमी ओवरटन काउंटी चैंपियनशिप में खेलने के लिए अपनी-अपनी काउंटी टीमों में लौट आए हैं.

Advertisement

चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम

बेन स्टोक्स - कप्तान, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स

Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

टेस्टतारीखवेन्यू
पहला टेस्ट20 जून से 24 जूनहेडिंग्ले लीड्स, इंग्लैंड जीता
दूसरा टेस्ट2 जुलाई से 6 जुलाईएजबेस्टन, बर्मिंघम, भारत जीता
तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाईलॉर्ड्स, लंदन, इंग्लैंड जीता
चौथा टेस्ट 23 जुलाई से 27 जुलाईओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त द ओवर, लंदन
Featured Video Of The Day
Prashant Kishor on Bihar Elections: Lalu Yadav, Nitish Kumar पर निशाना साधते हुए PK ने क्या कह डाला?
Topics mentioned in this article