IND vs ENG: "हार से पिछड़ने के बाद..." राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से कही ये बात

India vs England Test Series: हैदराबाद में पहले टेस्ट में हारने के बाद मेजबान टीम ने शानदार वापसी करते हुए अगले चार मैच जीतकर सीरीज कब्जायी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से कही ये बात

भारत की इंग्लैंड पर पांच मैच की सीरीज में 4-1 की यादगार जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में प्रेरणादायक भाषण देते हुए राहुल द्रविड़ ने युवा खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट की मुश्किल डगर में फतह हासिल करने के लिए एकजुट बने रहने और एक इकाई के तौर पर खेलने की अहमियत बतायी. हैदराबाद में पहले टेस्ट में हारने के बाद मेजबान टीम ने शानदार वापसी करते हुए अगले चार मैच जीतकर सीरीज कब्जायी.

राहुल द्रविड़ ने 'बीसीसीआई डॉट टीवी' पर पोस्ट किये गये एक वीडियो में कहा,"इस तरह सीरीज को जीतना होता है और यह मुश्किल है. कभी कभार टेस्ट क्रिकेट मुश्किल होता है. यह आपके कौशल के मामले में, शारीरिक रूप से और मानसिक रूप से भी मुश्किल होता है जैसा कि आपने देखा ही है." द्रविड़ ने कहा,"लेकिन अंत में यह बहुत संतोषजनक होता है. आपको सीरीज जीतने के बाद जो संतुष्टि मिलती है, मुझे लगता है कि यह अभूतपूर्व होती है. जैसे इस सीरीज में एक मैच में हार से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 4-1 से जीतना, कितना संतोषजनक है."

Advertisement

वहीं विराट कोहली और मोहम्मद शमी और केएल राहुल जैसे अहम खिलाड़ी सीरीज के दौरान अनुपलब्ध रहे. टीम को सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ी मिले जिन्होंने शानदार खेल दिखाया. इस सीरीज में भारत के पांच खिलाड़ियों रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, देवदत्त पडीक्कल, सरफराज खान और आकाश दीप ने पदार्पण किया. जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा भी एक एक मैच में नहीं खेले.

Advertisement

भारतीय कोच युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन करने से काफी खुश थे. उन्होंने कहा,"आप युवा खिलाड़ियों में ज्यादातर सभी को सफलता हासिल करने के लिए एक दूसरे की जरूरत होगी. भले ही आप बल्लेबाज हो या गेंदबाज, आपकी सफलता दूसरे खिलाड़ी की सफलता से जुड़ी होगी." उन्होंने कहा,"आप सभी एक दूसरे की सफलता में भूमिका निभाओगे. आगे यह बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है. यह सिर्फ आपकी सफलता के बारे में नहीं है बल्कि आप किस तरह अन्य खिलाड़ियों को सफलता हासिल करने में मदद करते हो क्योंकि बदले में वो भी आपकी सफलता में मदद करेंगे."

Advertisement
Advertisement

द्रविड़ (51 वर्ष) इस बात से खुश थे कि जब भी खिलाड़ी दबाव में होते तो वे इससे निकलने के तरीके ढूंढते रहे. उन्होंने कहा,"सीरीज में ऐसा भी समय था जब हमें कड़ी चुनौती मिली और हम पिछड़ गये लेकिन हमने वापसी का तरीका ढूंढ लिया जो हमारे कौशल को दिखाता है कि हमारे पास कितना लचीलापन है, हमारा जज्बा कैसा है." द्रविड़ ने कहा,"सीरीज में कई मौकों पर मैच का नतीजा किसी भी ओर जा सकता था. लेकिन ड्रेसिंग रूम में हमारे पास हमेशा ऐसे खिलाड़ी मौजूद रहे जिन्होंने आगे बढ़कर मैच का रूख हमारी ओर कर दिया. यह शानदार था." उन्होंने यह भी कहा कि टीम ने श्रृंखला के दौरान मिले मौकों का भी पूरा फायदा उठाया.

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा,"हमें सिर्फ पिछड़ने के बाद वापसी करके ही मैच नहीं जीतने होते बल्कि जब हम अच्छी स्थिति में हों तो भी प्रतिद्वंद्वी को वापसी का मौका नहीं देकर जीत हासिल करनी होती है." द्रविड़ ने कहा,"हमने सीरीज के शुरू में ही बात की थी कि भले ही हम इसे जीते या हारे, लेकिन पांच टेस्ट मैच की सीरीज से हमें काफी कुछ सीखने को मिलेगा. आप इस दौरान काफी उतार चढ़ाव से गुजरोगे." उन्होंने कहा,"यह बड़ी श्रृंखला थी तो आपकी परीक्षा होनी ही थी. और यह हमें बतौर खिलाड़ी और बतौर टीम काफी कुछ सिखाने वाली थी. पर हमने मैदान के अंदर और बाहर सभी चुनौतियों से निपटते हुए शानदार जीत हासिल की."

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट जीतकर विश्व क्रिकेट में मचाया धमाल, हासिल किया ये मुकाम

यह भी पढ़ें: "रास्ते खुले हैं..." राहुल द्रविड़ ने बताया कैसे होगी ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Statement On Attack: Kareena और मै कमरे में.. हमले की रात पर पर सैफ का बयान आया सामने