IND vs ENG: कब होगा टीम इंडिया का ऐलान और नए कप्तान के नाम का ऐलान? बीसीसीआई ने बनाया खास 'प्लान'- रिपोर्ट

भारत को इस महीने के अंत में इंग्लैंड दौरे के लिए निकलना है और रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है. इसके अलावा बीसीसीआई नए कप्तान के नाम के ऐलान के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Team India: इंग्लैंड दौरे के लिए इस दिन हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान

Indian Cricket Team for England Tour: भारतीय क्रिकेट टीम को 20 जून से 04 अगस्त के बीच इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट के संन्यास का ऐलान किया है. रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम की अगुवाई कर रहे थे, ऐसे में बोर्ड को नया कप्तान भी नियुक्त करना होगा. रोहित के संन्यास का ऐलान करने से पहले, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को बता दिया है कि वह उन्हें कप्तानी के पद से हटा रहे हैं, जिसके बाद रोहित का यह फैसला आया था. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद माना जा रहा है कि शुभमन गिल, भारतीय कप्तान बन सकते हैं और वो इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. हालांकि, अभी तक इसको लेकर कुछ अधिकारिक नहीं आया है. वहीं अब इसको लेकर एक नया अपडेट आया है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, 23 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन करने को लेकर चयनकर्तानओं की बैठक होने वाली है. चयन समिति की बैठक किस जगह होगी, यह अभी साफ नहीं है, लेकिन बीसीसीआई नए टेस्ट कप्तान को पेश करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की योजना बना रही है. इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारत ए टीम का चयन अगले कुछ दिनों में होने की उम्मीद है.

कप्तानी की रेस में गिल सबसे आगे

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल भारतीय टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हो गए हैं. इंग्लैंड का दौरा एक पूर्णकालिक कप्तान के रूप में उनकी पहली सीरीज हो सकता है. यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होगी. गिल की कप्तानी अब लगभग तय मानी जा रही है क्योंकि जसप्रीत बुमराह आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र के दौरान वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण कुछ मैचों से बाहर भी रह सकते हैं. बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान थे और रोहित के न खेलने पर दो टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी भी की थी.

Advertisement

इंग्लैड दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन इस महीने के अंत में हो सकता है. यह सीरीज भारत के लिए अगले डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत होगी और ऐसे में चयनकर्ता दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ एक कप्तान चुनना चाहते हैं. इसी वजह से 25 वर्षीय गिल को प्राथमिकता दी जा सकती है.

Advertisement

बुमराह सभी फॉर्मेट में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करते हैं, लेकिन हाल ही में वह पीठ की तकलीफ से परेशान रहे हैं. जिसके कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रहे थे और भविष्य में उनका वर्कलोड मैनेजमेंट किया जा सकता है.

Advertisement

सिडनी में भारत के पिछले टेस्ट में जो टीम खेली थी, उसमें शामिल खिलाड़ियों में से केएल राहुल तीन टेस्ट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं, जबकि विराट कोहली रोहित से पहले लंबे समय तक भारत के कप्तान थे. गिल ने टेस्ट या वनडे में कभी कप्तानी नहीं की है, लेकिन उन्होंने पांच टी20 में टीम की अगुवाई की है. ये सभी मैच 2024 में जिम्बाब्वे दौरे पर खेले गए थे, जो कई प्रमुख खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद आराम पर थे. गिल भारत के वनडे टीम के भी उपकप्तान हैं.

Advertisement

गिल को पिछले कुछ महीनों से शीर्ष भूमिका के लिए तैयार किया जा रहा है. उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान और बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है. 2024 में हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस (एमआई) में लौटने के बाद गिल को जीटी की कप्तानी सौंपी गई थी. हालांकि आईपीएल 2024 में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं था, लेकिन इस सीजन में जीटी शीर्ष टीमों में शामिल है.

गिल दिसंबर 2020 में मेलबर्न में टेस्ट डेब्यू के बाद से भारत की टेस्ट टीम में नियमित सदस्य रहे हैं. उन्होंने अब तक कुल 32 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं. इसमें पांच शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं. 

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली बदलेंगें टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का मूड! बीसीसीआई ने एक हाई प्रोफाइल क्रिकेट को लगाया काम पर- रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल या ऋषभ पंत नहीं बल्कि वीरेंद्र सहवाग ने बताया रोहित शर्मा के बाद इन्हें बनना चाहिए भारत का टेस्ट कप्तान

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: सूत्रों से मिले ये अहम 16 'सूत्र' | India-Pakistan Tension | NDTV India