IND vs ENG: वरूण की 'मिस्ट्री', अभिषेक का तूफान, इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंद भारत की प्रचंड शुरुआत

India vs England 1st T20I: वरूण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी के बाद अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ अर्द्धशतकीय पारी से भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से शिकस्त दी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
IND vs ENG 1st T20I: भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा

India vs England 1st T20I: 'मिस्ट्री स्पिनर' वरूण चक्रवर्ती (23 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद अभिषेक शर्मा (79 रन) की ताबड़तोड़ अर्द्धशतकीय पारी से भारत ने बुधवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से शिकस्त दी. भारत ने अभिषेक के अर्धशतक की बदौलत 12.5 ओवर में तीन विकेट पर 133 रन बनाकर आसान जीत से सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

बटलर की अर्द्धशतकीय पारी गई बेकार

कप्तान जोस बटलर (68 रन) के अर्द्धशतक के बावजूद इंग्लैंड की टीम शुरूआती झटकों से उबर नहीं सकी और 20 ओवर में 132 रन पर सिमट गई. उसके लिए बटलर के अलावा सिर्फ दो अन्य बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके. इसके जवाब में अभिषेक और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (26 रन) ने तेज शुरूआत कराकर पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े. सैमसन ने 20 गेंद में चार चौके और एक छक्का जड़ा.

जोस बटलर ने 44 गेंदों में 8 चौके और दो छक्कों के दम पर 68 रनों की पारी खेली (फोटो क्रेडिट: AFP)
 

जोफ्रा आर्चर ने झटके दो विकेट

सैमसन की पारी तब खत्म हुई जब उन्होंने जोफ्रा आर्चर (21 रन देकर दो विकेट) की गेंद को पुल करने के प्रयास में ऊंचा उठा दिया और गुस एटकिन्सन ने बाउंड्री से भागते हुए शानदार कैच लपका. इसी पांचवें ओवर में कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पवेलियन लौट गए. वह आर्चर की लेग कटर गेंद पर बल्ला छुआ बैठे और विकेटकीपर फिल सॉल्ट ने शानदार कैच लपक लिया.

अभिषेक का आक्रमक अंदाज

पावरप्ले में दो विकेट गंवाने के बाद अभिषेक ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद में आठ छक्के और पांच चौके जड़कर इंग्लैंड से मैच छीन लिया जिससे भारत ने 43 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. अभिषेक ने 200 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए तिलक वर्मा (नाबाद 19) के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की.

अभिषेक शर्मा ने 232.35 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. (फोटो क्रेडिट: AFP)

अभिषेक के तरकश में हर तरह के शॉट्स थे, उन्होंने फ्लिक, अपरकट किया और सीधे बाउंड्री पर रन जुटाए. अभिषेक को 29 रन पर जीवनदान मिला जब आदिल रशीद ने तेज रिटर्न कैच टपका दिया. इसका फायदा उठाते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज ने अपने दृढ़निश्चय का परिचय दिया तथा इस लेग स्पिनर पर लगातार गेंदों पर एक चौका और दो गगनचुम्बी छक्के जड़े.

Advertisement

अभिषेक ने शानदार अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने जेमी ओवरटन की तेज गेद पर हुक शॉट लगाया. भारत ने इस तरह 10 ओवर में दो विकेट पर 100 रन पूरे कर लिये थे जिससे जिससे लक्ष्य महज औपचारिकता रह गया.

अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया और कोच गौतम गंभीर ने फिट हुए मोहम्मद शमी को अंतिम एकादश में शामिल नहीं करने का फैसला किया. भारत ने ओस गिरने के बावजूद तीन स्पिनर चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को शामिल करने का फैसला किया.

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में अर्शदीप ने दो विकेट झटकर इतिहास रच दिया. (फोटो क्रेडिट: X@BCCI)

इन तीनों तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का अच्छा साथ निभाया जिन्होंने लगातार ओवरों में इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (शून्य) और बेन डकेट (04) को आउट किया. इस प्रदर्शन की बदौलत अर्शदीप टी20 अंतरराष्ट्रीय में युजवेंद्र चहल को पछाड़कर 97 विकेट से भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार ने अपने स्पिनरों का बखूबी इस्तेमाल किया.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "मैंने पूरे एक साल तक..." कमबैक के बाद मोहम्मद शमी ने बयां किया रिहैबिलिटेशन का 'डर'

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद खत्म होगा जाएगा इस भारतीय खिलाड़ी का करियर ! मिली 'चेतावनी'

Featured Video Of The Day
Kota में 24 घंटे में 2 छात्रों ने दी जान, 15 दिनों 6 छात्रों ने की खुदकुशी | Rajasthan News
Topics mentioned in this article