IND vs ENG: "उनकी अगली पारी अच्छी नहीं होगी तो..." आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को लेकर दी 'वार्निंग'

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर एक बार फिर फ्लॉप हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Aakash Chopra: आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को लेकर दी 'वार्निंग'

Aakash Chopra Warning for on Shubman Gill and Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा को लगता है कि शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के लिए समय तेजी से जा रहा है और युवा बल्लेबाजी जोड़ी के लिए चीजें खराब होने से पहले दोनों के पास एक और पारी बाकी है. भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर एक बार फिर फ्लॉप हुए हैं. शुभमन गिल दूसरे मैच के पहले दिन अच्छी शुरुआत के बाद 34 रन बनाए. जबकि श्रेयस अय्यर 27 रन बनाने में सफल हुए.

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को लेकर कहा,"गिल और अय्यर के लिए समय बहुत तेजी से निकल रहा है. उनके पास एक और पारी है और मैं वास्तव में उम्मीद करता हूं कि वे रन बनाएंगे क्योंकि अगर उनकी अगली पारी अच्छी नहीं होगी तो उन दोनों के लिए समस्याएं गंभीर हो जाएंगी." आकाश चोपड़ा ने गिल को लेकर आगे कहा,"शुभमन गिल, शुरुआत मिल गई थी. एक बार फिर अग्रेसिव अंदाज में शुरुआत में खेले जरुर थे, लेकिन उसके बाद जेम्स एंडरसन के दो ओवर में तीन किनारे लगे, तीसरा किनारा स्पिल में कैरी करता है और वो आउट हो जाते हैं. यह पर्याप्त नहीं होगा."

Advertisement

आकाश चोपड़ा ने अय्यर को लेकर कहा,"मैं कहूंगा कि उनका अस्त परफॉर्मेंस था क्योंकि जिस तरह से वो हिल डुल रहे थे, वो बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंस नहीं दे रहा था, अमूमन आप तेज गेंदबाज के सामने टेस्ट क्रिकेट में ऐसे नहीं हिलते-डुलते. पर वो बहुत ज्यादा हिल-डुल रहे थे. हालांकि, शॉट बॉल में उतनी ताकत ही नहीं थी गति ही नहीं थी. और आखिरकार वो आउट होते हैं कह सकते हैं कि बॉल थोड़ा नीचे रही तो वो अनलकी रहे पर वो क्रीज पर टीके नहीं थे."

Advertisement

इससे पहले आकाश चोपड़ा ने अय्यर और गिल को लेकर कहा था,"गिल और अय्यर का फॉर्म काफी साधारण रहा है. पिछली 11 पारियां देखीं तो दोनों के एक भी 50 नहीं हैं और बहुत साधारण प्रदर्शन रहा है और उनका मौजूदा टेस्ट करियर काफी पतले धागे पर चल रहा है."

Advertisement

पिछले साल जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद से गिल ने 12 पारियों में 18.81 की खराब औसत से सिर्फ 207 रन बनाए हैं, जिसमें 36 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए गिल ने सात टेस्ट मैचों की 11 पारियों में 22.30 की औसत से सिर्फ 223 रन बनाए हैं, जिसमें 47 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत के बाद अय्यर भी फ्लॉप हो गए हैं. अपने पिछले सात टेस्ट और 11 पारियों में उन्होंने 15.80 की औसत से सिर्फ 158 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 35 है.

Advertisement

मैच की बात करें तो भारत ने पहले दिन स्टंप्स तक 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए थे. टीम इंडिया दूसरे दिन अपने पहले दिन के स्कोर में सिर्फ 60 रन ही जोड़ पाई और पूरी टीम 396 रनों पर ऑल-आउट हो गई. भारत के लिए यशस्वी जयसवाल ने पहली पारी में 209 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में जैक क्रॉली की पारी के दम पर 253 रन बनाने में सफल हुई.

यह भी पढ़ें: Video: श्रेयस अय्यर का हैरतअंजेग कारनामा, 14 मीटर तक भागकर लपक चौंकाने वाला कैच, गेंदबाज को भी नहीं हुआ यकीन

यह भी पढ़ें: Video: 'कैसे खेलूं इसे' बुमराह की गेंद बेन स्टोक्स के लिए बनी अबूझ पहेली, आउट होते ही बल्ला छोड़ा, दिया ऐसा रिएक्शन

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Result: 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे Hemant Soren | NDTV India
Topics mentioned in this article