Ind vs Eng 5th T20I: विश्व कप में बाकी टीमों के डरने के लिए हमारी टीम के पास हैं ठोस वजह, सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड बोले

Ind vs Eng: कोलिंगवुड बोले, ‘मुझे कभी नहीं लगता कि आप सामान्य क्रिकेट खेल कर विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को जीत सकते है. आपके दूसरों के खेल से आगे निकलना होगा. इस टीम ने पिछले चार वर्षों में ऐसा किया है, जो आक्रामक रुख अपनाना है.’

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड
अहमदाबाद:

इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड ने शुक्रवार को कहा कि आगामी टी20 विश्व कप में कई टीमें इंग्लैंड से ‘डरेंगी.'इंग्लैंड को 2010 में अपनी कप्तानी में टी20 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले कोलिंगवुड (paul collingwood) ने कहा उनकी टीम भारत में सात महीने बाद होने वाले टूर्नामेंट के लिए बेहतर तरीके से तैयार है.भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के निर्णायक मुकाबले से पहले कोलिंगवुड ने ब्रिटिश मीडिया से कहा, ‘चार वर्षों में टीम ने सीमित ओवरों के प्रारूप में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे विश्व कप में कई टीमों को हमारी टीम से डर लगेगा.'

नए सीजन में नए रंग में नजर आएगी दिल्ली कैपिटल्स की टीम, खास Video शेयर कर लॉन्च की नई जर्सी

उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम में पहले से 11वें नंबर तक कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं, जो बल्ले से अपने बूते मैच जीत सकते हैं. यह टीम 2010 की टीम से काफी अलग है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम इससे बेहतर स्थिति में हो सकते हैं.'उन्होंने कहा, ‘हमारी 2010 की टीम आखिरी क्षणों में लय में आयी। हमने कुछ जोखिम उठाया जिसमें चयन भी शामिल था.' पूर्व कप्तान ने कहा, ‘हमें पता है कि हम किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं. मुझे लगता है कि यह टीम बेहतर तैयार है. इस टीम की सफलता का राज आक्रामक क्रिकेट खेलना है.'

Advertisement

युवा गेंदबाज के रफ्तार से मात खा गए धोनी, बल्ला उठाते ही हो गए बोल्ड..देखें Video

कोलिंगवुड बोले, ‘मुझे कभी नहीं लगता कि आप सामान्य क्रिकेट खेल कर विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को जीत सकते है. आपके दूसरों के खेल से आगे निकलना होगा. इस टीम ने पिछले चार वर्षों में ऐसा किया है, जो आक्रामक रुख अपनाना है.' भारत के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के निर्णायक मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘इस तरह के दबाव के मैच विश्व कप के लिए टीम की बेहतर तैयारी में मदद करेंगे. यह बड़ा मुकाबला है और इस बात को दोनों टीमें जानती है. इससे नॉकआउट क्रिकेट का अनुभव मिलेगा. हमारे लिये यह फाइनल की तरह है. आपको विश्व कप से पहले ऐसे अनुभव की जरूरत होती है.'
 

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rewa: पिकनिक स्पॉट पर युवक-युवती से हैवानियत | Breaking News | MP News | NDTV India