Joe Root Centuries: रूट के आगे नतमस्तक हुए अश्विन, यह रिकॉर्ड भारतीय ऑफी को हमेशा परेशान करता रहेगा

India vs England 4th Test : जो. रूट ने एक बात साबित कर ही दी है कि भारतीय पिचों पर उंगलियों के स्पिनरों के खिलाफ उनके पास शानदार तकनीक है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Joe Root vs Ravichandran Ashwin in IND vs ENG Test:
नई दिल्ली:

रांची में रविवार को शुरू हुए तीसरे टेस्ट (4th Test) में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बहुत ही शानदार शुरुआत की. एक समय भारत ने इंग्लैंड के 5 विकेट 112 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन यहां से  जो. रूट (Joe Root) और कप्तान बेन स्टोक्स (47) के बीच छठे विकेट के लिए 113 रन जोड़कर अपनी टीम को फिर से ट्रैक पर लाने की कोशिश में अच्छा  योगदान दिया. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) तो जमकर आउट हो गए, लेकिन पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने पिच पर लंगर डाल दिया. और रूट पर भारत कोई बॉलर असर नहीं डाल सका. और इस सबके बीच रूट ने अश्विन के खिलाफ ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो उन्हें बहुत परेशान करता रहेगा. 

यह भी पढ़ें:

Stokes vs Jadeja in Tests: जड्डू के जाल में बार-बार फंस जाते हैं बेन स्टोक्स, अब तक इतनी बार टेस्ट में बना चुके हैं शिकार

Akash Deep Test Debut: आर्थिक तंगी की वजह से छोड़ दिया था क्रिकेट, कुछ ऐसी है आकाश दीप के स्ट्रगल की कहानी

Advertisement

रूट ने अपनी बैटिंग से साबित किया कि वह भारतीय पिचों पर लंगर डालने के लिए उनके पास जरूरी और शानदार तकनीक है. और प्रमाण दिया उन्होंने भारतीय महान गेंदबाज का दर्ज हासिल कर चुके अश्विन के खिलाफ. जी हां, जब बात भारतीय पिचों पर अश्विन के खिलाफ सबसे ज्यादा औसत निकालने की आती है, तो अब रूट सुपर से ऊपर बन चुके हैं. उनका औसत आपको हैरान कर देगा.

इस मामले में विंडीज के ड्वेन ब्रावो (162 रन, 32.40) पांचवें नंबर पर हैं, तो विंडीज के ही एक और बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ (193 रन, 38.60) चौथे नंबर पर हैं, लेकिन यहां से ऊपरी नंबर पर कब्जा पूरी तरह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों का है. तीसरे पर फिलहाल बेन स्टोक्स (204, 20.40) हैं, जो बताने के लिए काफी है कि अश्विन कितने बड़े जी का जंजाल साबित हुए हैं स्टोक्स के लिए. इतना कम औसत होना हैरान करता है, तो एक और पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (314, 44.85) चौथे और अब रूट अश्विन के किलाफ औसत (324, 64.80) के मामले में पहले नंबर पर है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध