Sarfaraz Khan: इसमें कोई दो राय नहीं कि इंग्लैंड के खिलाफ (Ind vs Eng) राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर वीरवार को शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शतक जड़े, लेकिन दिन का आकर्षण और चर्चा का विषय युवा सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के इर्द-गिर्द सिमट कर रह गया. अगर सरफराज (Sarfaraz Khan's debut) का आउट होना फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, तो इस युवा बल्लेबाज की बैटिंग शैली ने भी फैंस का दिल जीत लिया. सरफराज ने शुरुआत में अपना समय लेने के बाद वनडे अंदाज में बैटिंग करते हुए 48 गेंदों पर अर्द्धशतक बनाया. सरफराज ने कुल मिलाकर 66 गेंदों पर 9 चौकों और 1 छक्के से 62 रन बनाए. कारनामा सरफराज ने किया, लेकिन सोशल मीडिया को उनमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नजर आए. और सरफराज को ऋषभ पंत बनाने के लिए फैंस ने इस बल्लेबाज को अलग ही रूप दे दिया. आप वीडियो देखकर समझ जाएंगे. कमेंट भी पढ़ते रहिए.
यह भी पढ़ें:
"रात को वक्त चाहिए...", सरफराज के डेब्यू पर पिता का पहला रिएक्शन आया सामने, फैंस का जीत रहा दिल
Ind vs Eng: सरफराज खान ने जैसे ही पिता को थमाई 312 नंबर कैप, तो मानो...
इनको पंत वाइब आ रही है
इस फैन ने तो सरफराज को लेफ्टी ही बना दिया
यह अलग दौर है...बल्लेबाजी की समीक्षा के लिए कुछ भी किया जा सकता है
यह एक अलग ही मीम है
एनिमल की भी इंट्री हुई
काउंटर अटैक !
कमी नहीं है मीम की