IND vs ENG 3rd T20I Live Streaming: भारत-इंग्लैंड के बीच राजकोट में तीसरा टी20 मुकाबला खेला जायेगा, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने कोलकाता और चेन्नई में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड को हराते हुए सीरीज में 2 - 0 की बढ़त हासिल कर चुकी है. अब टीम इंडिया की नजर राजकोट मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है और कोई भी बदलाव नहीं किया है.
राजकोट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने यहां अब तक कुल 5 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 4 मैचों में जीत हासिल की है और मात्र 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भारत के हौसले को मजबूत करने का काम करेगा. वहीं इंग्लैंड की टीम इस मैदान पर पहली बार कोई टी20 मुकाबला खेलेगी. हालांकि इंग्लैंड के लिए यह मैदान नया है, लेकिन उनकी टीम के पास मजबूत खिलाड़ी हैं जो किसी भी परिस्थिति में मुकाबला करने का दम रखते हैं.
कब और कितने बने से खेला जाएगा मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 मैच, शाम 7 बजे से खेला जाएगा. टॉस 6:30 में होगा और मुकाबला 7 बजे से शुरू होगा.
किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट
टी-20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
ऑन लाइन स्ट्रीमिंग कहां होगा
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर किया जाएगा.
भारत vs इंग्लैंड (टी-20 सीरीज शेड्यूल, India vs England T20I series full schedule)
तीसरा टी20 मैच : 28 जनवरी- सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट, 7:00 PM IST
चौथा टी20 मैच : 31 जनवरी- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे, 7:00 PM IST
पांचवां टी20 मैच : 2 फरवरी- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, 7:00 PM IST
तीसरे टी-20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग-11: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे/रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई/मो. शमी, वरुण चक्रवर्ती.
तीसरे टी-20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
बेन डकेट, फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड