Ind vs Eng 2nd Test: 'चौथे दिन जो रूट...', साथी की उंगली की चोट लेकर एंडरसन ने दिया अपडेट

Joe Root: रूट को भारत की दूसरी पारी के 18वें ओवर के दौरान चोट लगी, जब उन्होंने स्लिप में शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से लगकर आई गेंद को लपकने की कोशिश की. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की उंगली पर गेंद लगी और फिर बाउंड्री के लिए चली गई.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
विशाखापत्तनम:

Shubman Gill: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की दाएं हाथ की छोटी उंगली में चोट संबंधित चिंताओं को खारिज कर दिया जिसके कारण उन्हें रविवार को यहां भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन सुबह के सत्र में मैदान से बाहर जाने को बाध्य होना पड़ा. रूट को भारत की दूसरी पारी के 18वें ओवर के दौरान चोट लगी, जब उन्होंने स्लिप में शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से लगकर आई गेंद को लपकने की कोशिश की. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की उंगली पर गेंद लगी और फिर बाउंड्री के लिए चली गई.

यह भी पढ़ें:

Ind vs Eng 2nd Test: 'जब होटल पहुंचूंगा, तो डिटेल से...' पिता द्वारा की गई खिंचाई पर गिल ने कहा

IND vs ENG: शुभमन गिल के शतक ने मचाई खलबली, 7 साल बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा कमाल

Advertisement

इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने एक अपडेट में कहा, ‘तीसरे दिन के पहले सत्र में स्लिप में कैच लेने का प्रयास करते हुए जो रूट के दाएं हाथ की छोटी उंगली पर चोट लगी.' उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड की मेडिकल टीम उनका इलाज कर रही है और उंगली पर बर्फ लगा रही है जिसके कारण वह मैदान से बाहर रहेंगे.' पूर्व कप्तान मैदान पर वापस नहीं लौटे, लेकिन टीम के साथी एंडरसन ने कहा कि टीम प्रबंधन कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता.

Advertisement

एंडरसन ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हां, वह इसकी देखभाल कर रहा है. मुझे लगता है कि सुबह अभ्यास में भी उसकी इसी उंगली में कुछ लग गया था. फिर मैदान में भी इसी उंगली में चोट लग गयी.' उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि चिंता की कोई बात है. बस सुनिश्चित कर रहे हैं कि सोमवार के लिए जितना अच्छा रहे, उतना सही है. हमें बल्लेबाजी में उसकी जरुरत पड़ सकती है. इसलिये सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह बल्ला पकड़ सकें.'

Advertisement

एंडरसन ने कहा, ‘कोई और बाहरी जोखिम लेने का कोई मतलब नहीं है इसलिये सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह बल्लेबाजी के लिये सही रहे.' रूट सीरीज में अधिक रन नहीं बना पाए हैं, लेकिन हैदराबाद में पहले टेस्ट में उन्होंने दो पारियों में 79 रन देकर चार और 41 रन देकर एक विकेट लिया था. हैदराबाद टेस्ट में वह 29 और दो रन जबकि यहां पहली पारी में सिर्फ पांच रन बना पाए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Damoh का फर्जी डॉक्‍टर Prayagraj से गिरफ्तार, 7 मरीजों की मौत का है आरोपी | BREAKING News