Ind vs Eng 2nd T20I: "आपको किसी धुएं की जरुरत नहीं", वरुण ने हैरी ब्रूक को किया धुआं-धुआं, तो शास्त्री, सनी ने लिए जमकर मजे

Shastri on Harry Brook: पहले मैच की हार के बाद हैरी ब्रूक ने जो वजह बताई थी, उसका जमकर मजाक बन रहा था. और दूसरे मैच के बाद अब भारतीय दिग्गज उनकी खिंचाई कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India vs England 2nd T20I: रवि शास्त्री और हैरी ब्रूक
नई दिल्ली:

India vs England 2nd T20I: पहले टी20 में हार के बाद इंग्लैंड को शनिवार को चेपक में एक समय जीत की उम्मीद जगी थी, लेकिन इस पर आखिरी में नाबाद अर्द्धशतकवीर तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने एक सुपर से ऊपर पारी से पानी फेर दिया. एक और हार के बाद भारतीय दिग्गजों को इंग्लिश टीम की खिंचाई करने का मौका मिल गया. और इन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया. दरअसल, पिछले मैच में पांच विकेट सेहार के बाद इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भारतीय स्पिनरों के सामने पस्त पड़ने की वजह धुएं को बताया था. जाहिर है कि इस "बहाने" का जवाब देने के लिए भारतीय दिग्गज इंतजार कर रहे थे. और चेपक में एक और जीत के बाद शास्त्री ही नहीं, बल्कि गावस्कर ने भी इस बयान का जमकर मजाक उड़ाया. शास्त्री ने खिंचाई की, तो उनके जवाब को सोशल मीडिया ने हाथों-हाथ लपक लिया. 

चेपक में इंग्लैंड की बैटिंग के दौरान एक बार फिर से वरुण चक्रवर्ती की प्रचंड गुगली ने हैरी ब्रूक को धुआं-धुआं कर दिया. चक्रवर्ती की बेहतरीन गेंद हैरी के पैड और बैट के बीच में बने "गलियारे" को चीरते हुए स्टंप्स को बिखेर गई, तो शास्त्री ने अनूठे अंदाज में हैरी से मजे लिए. शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान कहा," आज की रातआ आपको धुएं की जरुरत नहीं." वहीं, गावस्कर ने कहा, "चक्रवर्ती हैरी से पूछ सकते हैं कि क्या आज कोई धुआं था"

Advertisement

रवि शास्त्री को फैंस का भी साथ मिलना शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक कमेंट हैं

Advertisement
Advertisement

फैंस का ह्यूमर एक कदम आगे जाता दिख रहा है. इस फैन ने हैरी को चेन्नई की विफलता के लिए तर्क प्रदान किया है

Advertisement

प्रशसंक हैरी को याद दिला रहे हैं. और यह स्मोक या फॉग उनका पीछा आसानी से नहीं छोड़ने जा रहा है क्योंकि भारतीय फैंस एक बार जिस बात को पकड़ लेते हैं, वह आसानी से नहीं जाने देते

भारतीय तो भारतीय, पूर्व इंग्लिश दिग्गज भी हैरी को नहीं छोड़ रहे हैं. आप देखिए माइकल वॉन का कमेंट

Featured Video Of The Day
Exit Poll Results में क्यों पिछड़ रही AAP? वरिष्ठ पत्रकार ने बताई वजह | Delhi Elections 2025