IND vs ENG 2nd T20I: भारत को दूसरे मैच से पहले लगा झटका, चोटिल हुआ विस्फोटक बल्लेबाज, लंगड़ाते हुए गया पवेलियन

Abhishek Sharma Injured: भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को दूसरे टी20 मैच से पहले चोट लगी है. नेट सत्र में कैचिंग ड्रिल के दौरान अभिषेक का टखना मुड़ गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Abhishek Sharma: अभ्यास के दौरान अभिषेक शर्मा चोटिल हुए

IND vs ENG 2nd T20I, Abhishek Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है. भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को दूसरे टी20 मैच से पहले चोट लगी है. नेट सत्र में कैचिंग ड्रिल के दौरान अभिषेक का टखना मुड़ गया था.  इसके बाद अभिषेक की मैदान पर टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने जांच की और फिर टखने को आराम देने के लिए उन्हें ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया. पवेलियन लौटते समय उन्हें थोड़ा लंगड़ाते हुए देखा गया और उन्होंने नेट पर बल्लेबाजी भी नहीं की. चौबीस वर्षीय अभिषेक ने ड्रेसिंग रूम में फिजियो के साथ आधे घंटे से अधिक समय बिताया.

अगर अभिषेक चेन्नई में नहीं खेल पाते हैं तो यह भारत के लिए बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि कोलकाता में पहले मैच में अभिषेक ने 79 रन की तेज पारी खेली थी जिसकी बदौलत भारत ने सात विकेट से आसान जीत दर्ज की थी. इसके अलावा अभिषेक के बाहर बैठने पर उनकी जगह भारत को लाइक-टू-लाइक रिप्लेसमेंट तो नहीं मिलेगा. हालांकि, भारत के पास वाशिंगटन सुंदर या ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का विकल्प है.

ऐसी स्थिति में तिलक वर्मा को संजू सैमसन के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है. कोलकाता में पहला मैच सात विकेट से जीतकर भारत पांच मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है. चेन्नई कि पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है. अगर ऐसा होता है और भारत सुंदर को मौका देता है तो ऐसी स्थिति में टीम इंडिया मोहम्मद शमी को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है.

बता दें, अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शुक्रवार को नेट सत्र के दौरान लगभग एक घंटे तक जमकर पसीना बहाया लेकिन शीर्ष स्तर की क्रिकेट में उनकी बहुप्रतीक्षित वापसी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई. भारत के लिए पिछली बार 2023 विश्व कप फाइनल में खेलने वाले शमी ने चेपॉक में गेंदबाजी की लय हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की लेकिन कभी अपने शीर्ष स्तर पर नहीं दिखे जिसमें बल्लेबाजों को उनका सामना करने में काफी परेशानी होती थी.

शमी को बुधवार को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की उम्मीद थी लेकिन प्रबंधन ने उनकी वापसी को टालने का फैसला किया. ईडन गार्डन्स की तरह ही शमी यहां भी नेट सत्र के दौरान सक्रिय रूप से उपस्थित रहे. उन्होंने सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ हल्के जॉगिंग सत्र से शुरुआत की.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "हमें उनके गेंदबाजों पर..." ब्रैंडन मैक्कुलम ने इंग्लैंड को वापसी के लिए दिया यह 'गुरु मंत्र', हैरी ब्रूक का खुलासा

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "मैं कप्तान नहीं बल्कि..." सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi से Uttarakhand और Hiamchal तक बारिश से हाहाकार, जानें कहां-कहां बंद हैं School
Topics mentioned in this article