Shoaib Bashir takes 5 wicket: इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) ने भारतीय धरती पर एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. 20 वर्षीय शोएब बशीर (Shoaib Bashir) रविवार को रांची में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान भारत में टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के विदेशी गेंदबाज बन गए. रांची के जेएससीए स्टेडियम में, बशीर ने शुभमन गिल (Shubman Gill), रजत पाटीदार (Rajat Patidar), रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja), यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) और आकाश दीप (Akash Deep) के विकेट लेकर पहली बार अपने करियर में पांच विकेट पूरे किए.
भारत में 5 विकेट लेने वाले सबसे युवा विदेशी गेंदबाज
1. पॉल एडम्स - 6/55 बनाम भारत, 1996 - 19 वर्ष, 323 दिन
2. शोएब बशीर - 5/119 बनाम भारत, 2024 - 20 साल, 135 दिन
3. राशिद खान - 5/82 बनाम आयरलैंड, 2019 - 20 साल, 176 दिन
दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं बशीर
20 साल और 135 दिन के बशीर दक्षिण अफ्रीका के पॉल एडम्स (19 साल, 323 दिन) से पीछे हैं, जिन्होंने 1996 में कानपुर में टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी. बशीर ने इस सीरीज में डेब्यू किया और केवल अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं. वह अब सीरीज में नौ विकेट ले चुके हैं. बता दें कि शोएब बशीर का जन्म सरे में हुआ है, लेकिन उनके माता-पिता पाकिस्तानी मूल के हैं.
टेस्ट में इंग्लैंड के लिए पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
18 वर्ष 128 दिन रेहान अहमद 5/48 बनाम पाक कराची 2022
20 वर्ष 135 दिन शोएब बशीर 5/119 बनाम भारत रांची 2024
20 वर्ष 182 बिल वोस 7/70 बनाम WI पोर्ट ऑफ स्पेन 1930
20 वर्ष 298 दिन जेम्स एंडरसन 5/73 बनाम ज़िम लॉर्ड्स 2003
ये भी पढ़ें- "धोनी ऐसे खिलाड़ी थे जो पार्ट टाइम...": मिस्बाह-उल-हक के इस रिएक्शन ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली, देखें VIDEO
ये भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट टीम का ये स्टार खिलाड़ी हुआ 'धोखाधड़ी' का शिकार, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास