IND vs ENG 1st Test: कुंबले ने भारत vs इंग्लैंड सीरीज को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी, अहम पहलू की ओर दिलाया ध्यान

India vs England 1st Test: इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज वीरवार से हैदराबाद में शुरू हो रहा है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Anil Kumble: पूर्व लेग स्पिनर कम बोलते हैं, लेकिन बात बहुत ही पते की बोलते हैं
मुंबई:

महान गेंदबाज अनिल कुंबले ने गुरुवार से भारत के खिलाफ हैदराबाद में शुरू होने वाले शुरुआती टेस्ट के लिए इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण को कहीं अनुभवहीन करार दिया है. साथ ही, इस दिग्गज गेंदबाज ने सीरीज के परिणाम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट के लिए तीन स्पिनर जैक लीच, टॉम हार्टले और रेहान अहमद तथा एकमात्र तेज गेंदबाज मार्क वुड को चुना है. 

यह भी पढ़ें: 

सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरे साल बने टी20 के बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, ICC ने बल्लेबाज के बारे में कह दी बड़ी बात

IND vs ENG: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI का ऐलान, लिए गए चौंकाने वाले फैसले

Advertisement

कुंबले ने कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि मेहमान टीम किस तरह से गेंदबाजी करती है. ‘जियो सिनेमा' द्वारा आयोजित बातचीत में कुंबले ने कहा, ‘यह सब इस बात पर निर्भर करेगा कि जैक लीच स्पिन आक्रमण की अगुआई किस तरह करते हैं, निश्चित रूप से इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने पिच को देखा है और उनका मानना है कि यह टर्न लेगी.' कुंबले ने इंग्लिश अटैक को काफी कम अनुभवी करार करते हुए कहा कि पांच मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 4-1 से आसान जीत दर्ज करेगी.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘इसलिये लाइन अप में सिर्फ एक तेज गेंदबाज को रखा. यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं क्योंकि मैंने निश्चित रूप से सोचा था कि जब हैरी ब्रूक अनुपलब्ध थे, तो उनके पास विकेटकीपर के रूप में जॉनी बैर्यस्टो के साथ जाने का विकल्प था और फिर वे एक और तेज गेंदबाज ला सकते थे.' महान गेंदबाज ने कहा ‘उन्होंने बेन फॉक्स को शामिल किया, जिसका मतलब है कि टीम सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ होगी. हमें नहीं पता कि बेन स्टोक्स कितनी गेंदबाजी करेंगे. यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन यह गेंदबाजी लाइन अप काफी कम अनुभवी है.'

Advertisement

कुंबले ने कहा कि हार्टले और अहमद जैसे खिलाड़ियों के लिए सीरीज में चुनौतीपूर्ण होगी. युवा स्पिनरों विशेषकर रेहान और हार्टले के लिए इस भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप पर दबाव बनाना एक बड़ी चुनौती होगी.' उन्होंने कहा, ‘मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता, लेकिन मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि भारत सीरीज जीतेगा. मैं सोच रहा हूं कि इन दोनों टीमों के टेस्ट क्रिकेट के प्रति रवैये को देखते हुए पांच टेस्ट निश्चित रूप से नतीजे देंगे.' उन्होंने कहा, ‘मौसम से कोई परेशानी नहीं हुई तो पांच टेस्ट में निश्चित रूप से नतीजे निकलेंगे. मैं भारत को चार और इंग्लैंड को एक जीत दर्ज करते हुए देखता हूं.'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
COVID 19 Today's New Update: कोविड से बचने के लिए क्या खाएं? डॉ. एम वली ने बताया | Corona