भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 (1st T20) मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शुक्रवार को खेला जाएगा. शाम सात बजे से आप इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.पिछले दिनों काफी दिन तक टेस्ट क्रिकेट का मजा लेने के बाद अब चौकों-छक्कों की बारिश से तर होने के लिए तैयार हो जाइए. दोनों ही टीमों ने मैच की पूर्व संध्या पर जमकर नेट अभ्यास किया, लेकिन टीम इंडिया का पेंच उसके स्टार खिलाड़ी को लेकर फंसा हुआ है और परेशान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फैंस भी हैं कि उन्हें पहले टी20 मैच में इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं.
पंत को पंत बने रहने देने में ही टीम का फायदा है, रोहित शर्मा ने कहा
सूत्रों की मानें, तो ऋषभ पंत को पहले टी20 मैच से बाहर बैठाना पड़ सकता है. यह आप जानते ही हैं कि टी20 में विकेटकीपर की जगह पर काफी समय पहले केएल राहुल कब्जा कर बैठे हैं. लेकिन पिछले दिनों जो प्रदर्शन ऋषभ पंत ने किया, उसे देखते हुए उन्हें बाहर बैठाना न मीडिया को हजम होगा और न ही फैंस के लिहाज से.
पृथ्वी शॉ का एक और धमाकेदार शतक, बने ऐसे पहले बल्लेबाज
ऐसे में सवाल यह है कि आखिरकार ऋषभ के लिए जगह कौन बनाए. और जो तस्वीर सामने है, उसे देखते हुए तो ऋषभ को इलेवन में फिट कर पाना एक टेढ़ी खीर नजर आ रहा रहा है. अब पंत के लिए किस पर गाज किरेगी, यह तो मैच से पहले करीब शाम साढ़े छह बजे ही साफ होगा, जब दोनों देशों की इलेवन का ऐलान होगा. बहरहाल, हमारे सूत्रों के हिसाब से दोनों देशों की फाइनल इलेवन पर गौर फरमा लीजिए:
इंग्लैंड: इयॉन मोर्गन (कप्तान), जेसन राय, जोस बटलर, डेविड मलान, सैम बिलिंग्स, बेन स्टोक्स, मोईन अली, सैम कुरेन, आदिल रशीद, टॉम कुरेन और क्रिस जॉर्डन
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.