पहले टी20 में भारत और इंग्लैंड की ये संभावित इलेवन उतरेंगी मैदान पर, लेकिन स्टार खिलाड़ी को लेकर खड़ा हो रहा सवाल

Ind vs Eng 1st T20I: भारत और इंग्लैंड दोनों ने ही पिछले कुछ दिनों के भीतर नेट पर पसीना बहाया है. कुछ खिलाड़ियों के जुड़ने से दोनों ही टीम में ताजगी दिखाई पड़ रही है. उम्मीद है कि इंग्लैंड का यहां अलग ही प्रदर्शन देखने को मिलेगा, लेकिन भारत को उसके घर में हराना आसान काम नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Ind vs Eng: केएल राहुल के हाथ से कीपिंग ग्लव्स उतरवाना अब आसान नहीं है
नई दिल्ली:

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 (1st T20) मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शुक्रवार को खेला जाएगा. शाम सात बजे से आप इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.पिछले दिनों काफी दिन तक टेस्ट क्रिकेट का मजा लेने के बाद अब चौकों-छक्कों की बारिश से तर होने के लिए तैयार हो जाइए. दोनों ही टीमों ने मैच की पूर्व संध्या पर जमकर नेट अभ्यास किया, लेकिन टीम इंडिया का पेंच उसके स्टार खिलाड़ी को लेकर फंसा हुआ है और परेशान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फैंस भी हैं कि उन्हें पहले टी20 मैच में इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं. 

पंत को पंत बने रहने देने में ही टीम का फायदा है, रोहित शर्मा ने कहा

सूत्रों की मानें, तो ऋषभ पंत को पहले टी20 मैच से बाहर बैठाना पड़ सकता है. यह आप जानते ही हैं कि टी20 में विकेटकीपर की जगह पर काफी समय पहले केएल राहुल कब्जा कर बैठे हैं. लेकिन पिछले दिनों जो प्रदर्शन ऋषभ पंत ने किया, उसे देखते हुए उन्हें बाहर बैठाना न मीडिया को हजम होगा और न ही फैंस के लिहाज से. 

पृथ्वी शॉ का एक और धमाकेदार शतक, बने ऐसे पहले बल्लेबाज

ऐसे में सवाल यह है कि आखिरकार ऋषभ के लिए जगह कौन बनाए. और जो तस्वीर सामने है, उसे देखते हुए तो ऋषभ को इलेवन में फिट कर पाना एक टेढ़ी खीर नजर आ रहा रहा है. अब पंत के लिए किस पर गाज किरेगी, यह तो मैच से पहले करीब शाम साढ़े छह बजे ही साफ होगा, जब दोनों देशों की इलेवन का ऐलान होगा. बहरहाल, हमारे सूत्रों के हिसाब से दोनों देशों की फाइनल इलेवन पर गौर फरमा लीजिए: 

Advertisement

इंग्लैंड: इयॉन मोर्गन (कप्तान), जेसन राय, जोस बटलर, डेविड मलान, सैम बिलिंग्स, बेन स्टोक्स, मोईन  अली, सैम कुरेन, आदिल रशीद, टॉम कुरेन और क्रिस जॉर्डन

Advertisement

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi's Attack On Mohan Bhagwat: RSS पर राहुल गांधी का अटैक, बोले- संविधान का अपमान किया