7 months ago

ICC Mens T20 World Cup Warm-up Matches 2024 IND vs BAN: भारत ने न्यूयॉर्क के आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के 15वें अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 62 रनों से हराकर आसान जीत दर्ज की. विश्व कप से पहले अपने एकमात्र अभ्यास मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए थे और इसके जवाब में बांग्लादेश 120 रन ही बना पाई. नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. इसके बाद ऋषभ पंत की 53, हार्दिक पांड्या की नाबाद 40, सूर्यकुमार यादव की 31 और रोहित शर्मा की 23 रनों की पारियों के दम पर भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही. बांग्लादेश ने मैच में एक समय 41 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद शाकिब अल हसन ने महमूदुल्लाह के साथ मिलकर साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकालने का प्रयास किया. हालांकि, शाकिब 28 तो महमूदुल्लाह 40 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए मैच में शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए. जबकि हार्दिक, सिराज, बुमराह और अक्षर के खाते में एक-एक विकेट आया. (Scorecard)

IND vs BAN T20 World Cup | India vs Bangladesh Straight From Nassau County International Cricket Stadium, New York

Jun 01, 2024 23:35 (IST)

IND vs BAN T20 World Cup Live:

भारत ने स्टाइल से एकमात्र अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 62 रनों से हराया है...जहां एक तरफ बांग्लादेश अपनी खामियों को दूर करना चाहेगा...तो वहीं दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को पता चल गया होगा कि उन्हें किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना है...भारत के लिए आसान जीत...

Jun 01, 2024 23:33 (IST)

IND vs BAN T20 World Cup Live:

शिवम दुबे ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट लिए हैं...शिवम दुबे ने मेंहदी हसन और जाकर अली का विकेट लिया है...आखिरी की दो गेंदें बची हैं...

Jun 01, 2024 23:32 (IST)

IND vs BAN T20 World Cup Live:

जसप्रीत बुमराह ने शाकिब अल हसन को आउट कर बांग्लादेश को छठा झटका दिया है...शाकिब 28 रन बनाकर आउट हुए हैं...अब आखिरी की 8 गेंदें बची हैं...टीम इंडिया एकमात्र अभ्यास मैच में बड़ी जीत की ओर...

Jun 01, 2024 23:30 (IST)

IND vs BAN T20 World Cup Live:

आखिरी के दो ओवर बचे हैं...टीम इंडिया प्रैक्टिस मैच में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है...भारतीय स्पिनर्स मध्य के ओवरों में बहुत अधिक सफल नहीं दिखाई दिए....स्पिनर्स 10 से 18 ओवर के बीच कोई विकेट नहीं ले पाए हैं...हालांकि, इस दौरान दुबे ने और हार्दिक ने जरुर गेंदबाजी की है...बांग्लादेश ने इन ओवरों में 60 रन जोड़ने में सफलता पाई है...

Jun 01, 2024 22:51 (IST)

IND vs BAN T20 World Cup Live:

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन...बांग्लादेश की आधी टीम 41 के स्कोर पर पवेलियन लौटी...10 ओवरों का खेल पूरा हुआ और बांग्लादेश की टीम 46 रन बनाने में सफल हुई....बांग्लादेश ने पांच विकेट गंवाए हैं....भारत के लिए अर्शदीप ने दो तो सिराज, हार्दिक और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया...भारतीय टीम आसानी से अभ्यास मैज जीतने की ओर बढ़ रही...

Jun 01, 2024 22:05 (IST)

IND vs BAN Live Warm-up Match:

अर्शदीप ने दूसरा विकेट हासिल किया...बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों की भी शानदार शुरुआत...अर्शदीप को दूसरी सफलता...बांग्लादेश ने 7 के स्कोर पर गंवाया दूसरा विकेट

Advertisement
Jun 01, 2024 22:04 (IST)

IND vs BAN live Score:

अर्शदीप ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है...पहले ही ओवर में उन्होंने विकेट हासिल किया है....बांग्लादेश को पहला झटका लगा है...

Jun 01, 2024 22:03 (IST)

IND vs BAN Live:

बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू हुई....

Advertisement
Jun 01, 2024 22:03 (IST)

IND vs BAN T20 World Cup Live:

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए हैं...इस मैदान पर यह एक अच्छा स्कोर है...अब देखना होगा भारत के गेंदबाज कितना असर दिखा पाते हैं....भारत के लिए ऋषभ पंत ने 53 रन बनाए...उनके अलावा उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने 23 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली...हार्दिक ने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और चार छक्के लगाए...सूर्यकुमार यादव 31 रन बना पाए...उन्होंने 18 गेंदों में चार चौके लगाए...यहां बाउंड्री काफी बड़ी हैं और उसका असर बाउंड्री काउंट पर दिखा है....

Jun 01, 2024 20:57 (IST)

IND vs BAN Live Warm-up Match:

11.1 ओवर: ऋषभ पंत ने अभ्यास मैच में अर्द्धशतक लगाया...पंत ने 32 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा है...अर्द्धशतक लगाने के बाद पंत रिटायर हर्ट हुए...अपनी पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और चार छक्के लगाए...भारतीय बल्लेबाजों को अभी तक रन बटोरने में कोई परेशानी नहीं हुई है...भारतीय टीम ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है...पंत के लौटने के बाद क्रीज पर शिवम दुबे आए हैं...क्रीज पर अभी सूर्यकुमार यादव 18 रन बनाकर खेल रहे हैं....
भारत 103/2

Advertisement
Jun 01, 2024 20:37 (IST)

IND vs BAN Live Warm-up Match:

भारत के लिए संजू सैमसन और रोहित शर्मा ने अभ्यास मैच में ओपनिंग की. हालांकि, संजू सैमसन सिर्फ एक ही रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी को ऋषभ पंत आए. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हो चुकी है...भारत ने पहले पावरप्ले में 55 रन जोड़े हैं...कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने इस दौरान कुछ बड़े शॉट जरुर खेले हैं...अभी तक पिच पर गेंद रुक कर आ रही है...पिच पर छोटी-छोटी दरारें भी हैं...क्या स्पिनर्स को पिच से फायदा मिलेगा...यह देखना मजेदार होगा....
6.0 ओवर: भारत 55/1 Rishabh Pant 27(14) Rohit Sharma 20(16)

Jun 01, 2024 19:46 (IST)

IND vs BAN live Score:

टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा: हम बैटिंग करेंगे. किसी खास वजह से नहीं, यहां हालात थोड़े चुनौतीपूर्ण नजर आ रहे हैं. विराट कल ही आए हैं, वह चूकने वाले हैं, बाकी सब उपलब्ध हैं और हम देखेंगे कि उनका उपयोग कैसे करना है. हम काफी पहले पहुंच गए, इसलिए बॉडी क्लॉक समायोजित हो गई है, हमें बस यह देखना है कि हम इन परिस्थितियों से कितनी अच्छी तरह तालमेल बिठा पाते हैं. 

वहीं टॉस के दौरान बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शान्तो ने कहा" हम गेंदबाजी चुनते, हमें परिस्थितियों को समायोजित करना होगा और मैं जानना चाहता हूं कि गेंदबाज कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं. लड़कों ने अब तक यहां का आनंद लिया है, हम 13 खिलाड़ियों के साथ खेलने जा रहे हैं - तस्कीन और मुस्तफिजुर को आराम दिया गया है.

Advertisement
Jun 01, 2024 19:40 (IST)

IND vs BAN Live Warm-up Match:

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है...

भारत (बल्लेबाजी 11, फील्डिंग 11): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज , अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

बांग्लादेश (बल्लेबाजी 11, फील्डिंग 11): लिटन दास, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, जेकर अली (विकेटकीपर), महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तनजीद हसन, तनजीम हसन साकिब, तनवीर इस्लाम

Jun 01, 2024 18:10 (IST)

IND vs BAN T20 World Cup Live:

वहीं विराट कोहली क्या आज के मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे, यह भी देखना मजेदार होने वाला है...कोहली शुक्रवार को ही अमेरिका पहुंचे हैं और 12 घंटे से अधिक की फ्लाइट के बाद क्या कोहली अगले ही दिन भारत के लिए प्रैक्टिस मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे...यह देखना मजेदार है...

Jun 01, 2024 18:04 (IST)

IND vs BAN live Score:

भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप का वार्म-अप मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा...मैच डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव दिखाया जाएगा, जबकि टीवी पर मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा...

Jun 01, 2024 18:02 (IST)

IND vs BAN Live Warm-up Match:

ऐसी हैं दोनों टीमेें:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह , युजवेंद्र चहल 



बांग्लादेश टीम: लिट्टन दास, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, जेकर अली (विकेटकीपर), महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीद हसन, तंजीम हसन साकिब, तनवीर इस्लाम

Jun 01, 2024 18:01 (IST)

IND vs BAN T20 World Cup Live:

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत से पहले भारत का यह एकमात्र अभ्यास मैच है...भारतीय टीम इस मैच में अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन की कॉम्बिनेशन को तलाशना चाहेगी...हालांकि, भारत कितने खिलाड़ियों को खिलाएगा इसको लेकर कोई रोक नहीं है...टीम इंडिया पहली बार अमेरिका में खेल रही है...ऐसे में टीम इंडिया के सामने यह आखिरी मौका है जब उसे मैदान और पिच का अनुभव मिल सके...न्यूयॉर्क में ड्रॉप इन पिचों का इस्तेमाल हो रहा है...ऐसे में यह पिचों कैसा खेलेंगी...भारतीय टीम को आज इसका अनुभव मिलेगा...

Jun 01, 2024 17:53 (IST)

IND vs BAN T20 World Cup Live:

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर....भारत और बांग्लादेश आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के 15वें अभ्यास मैच में थोड़ी ही देर में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे...

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...
Topics mentioned in this article