IND vs BAN: "कभी हुआ ही नहीं है ....", वह कौन सा रिकॉर्ड है जिसे बनाकर इतिहास रचना चाहते हैं ? अश्विन ने बताया

Ashwin Reveals One Record He Would Like To Have, भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज से पहले अश्विन ने अपनी ख्वाहिश बताई है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
I

Ashwin reaction viral: बांग्लदेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs BAN Test)  से पहले अश्विन (Ashwin) ने एक बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, अश्विन ने उस रिकॉर्ड के बारे में बात की है जिसे वो बनाकर इतिहास रचना चाहते हैं. बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज से पहले अश्विन ने अपनी ख्वाहिश बताई है. विमल कुमार के साथ इंटरव्यू में जब अश्विन से पूछा गया कि आप अपने करियर में वह कौन सा रिकॉर्ड है जिसे आप बनाना चाहते हैं. इस सवाल पर अश्विन ने रिएक्ट किया है. भारतीय ऑफ स्पिनर ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, "मैं एक ओवर में 6 छक्के मारना चाहता हूं, यह रिकॉर्ड मैं अपना बनाना चाहता हूं जो मेरे साथ कभी नहीं हुआ है."

भारतीय ऑफ स्पिनर का यह जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, अश्विन ने मजाकिया तौर पर सवाल का जवाब दिया है. बता दें कि इंटरव्यू के दौरान अश्विन ने वर्तमान क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज के नाम का भी ऐलान किया. भारतीय ऑफ स्पिनर ने जो रूट और स्टीव स्मिथ को वर्तमान क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना है जिनके खिलाफ गेंदबाजी करना हमेशा से चुनौती भरा होता है. 

विमल कुमार के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने अपने रिटायरमेंट को लेकर भी बात की और कहा, "मेरे दिमाग में ऐसा कुछ नहीं है.  एक बार में एक दिन के बारे में ही सोच रहा हूं क्योंकि जब आप बड़े हो जाते हैं, तो आपको हर दिन अतिरिक्त प्रयास करना पड़ता है. यह एक जैसा नहीं है. मैंने पिछले 3-4 सालों में बहुत प्रयास किया है.

Advertisement

अश्विन ने आगे कहा, " मैंने रिटायरमेंट का फैसला नहीं किया है, लेकिन जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं आज अपने खेल में सुधार नहीं करना चाहता हूं तो मैं खेल छोड़ दूंगा..बस इतना ही."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Salim Khan Threat News: सलीम खान को किसने Lawrence Bishnoi का नाम लेकर धमकी दी?