Ind vs Ban: विराट के इस सुपर से ऊपर कैच ने लूट ली महफिल, देखते ही देखते वीडियो हुआ वायरल

Ban vs Ind 1st ODI: बांग्लादेश ने मैच जीत लिया, लेकिन भारत की आलोचना के बीच कोहली के कैच की लगातार तारीफ हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
विराट कोहली का कैच चर्चा का विषय बना हुआ है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोहली का सुपर से ऊपर कैच!
शाकिब सन्न, कोहली मस्त !
हार से कैच का मजा हुआ किरकिरा !
नई दिल्ली:

रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ लो-स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले वनडे में भारत को एक विकेट मात देकर सबको चौंका दिया. एक ऐसा मैच जिस पर भारत का कब्जा लगभग हो गया था, उस पर आखिरी विकेट की 51 रन की साझेदारी ने पानी फेर दिया और बांग्लादेश ने जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस मैच में केएल राहुल के अलावा भारतीय गेंदबाजी में कुछ अच्छे प्रदर्शन हुए, लेकिन इन सबके बीच महफिल लूट ली पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के एक बेहतरीन कैच ने . कोहली ने शाकिब-अल-हसन का ऐसा कैच लिया, जो भारत की हार के बावजूद फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. 

यह कैच वॉशिंगटन सुंदर के फेंके 24वें ओवर में आया. तब शाकिब आत्मविश्वास से ओत-प्रोत होकर बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन सुंदर के इस ओवर की तीसरी गेंद पर हसन ने ड्राइव खेलने की कोशिश की, तो गेंद हवा में चली गयी. और शॉर्ट-कवर पर खड़े कोहली ने हवा में उड़ते हुए एक हाथ से कैच लपककर शाकिब को एकदम सन्न कर दिया. कैच पकड़ते ही स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया और शाकिब सिर झुकाते हु एलौट गए, लेकिन करोड़ों भारतीय फैंस इस पर झूम उठे. और जैसे ही कोहली के कैच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, यह देखते ही देखते वायरल हो गया. और फैंस ने जमकर कोहली का जयकारा लगाया. विराट की प्रशंसका में कमेंटों की झड़ी लग गयी

रिवेंज कैच !!!

कैच लगातार चर्चा में है, लेकिन हार ने इसका मजा किरकिरा कर दिया

यह फैन कह रहा कि कैच लिटन दास का होता, तो और मजा आता

Advertisement

ये भी पढ़े-

Pak vs Eng 1st test: नासिर हुसैन ने बाबर की बैटिंग को लेकर किया यह बड़ा कमेंट, तो प्रशंसकों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

Advertisement

Ind vs Ban 1st Odi: शेर ए बंगाल स्टेडियम में भारत बनाम बांग्लादेश का पहला मुकाबला, जानिए क्या कहते हैं ये रिकॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: ...जब भिड़ गए यूजर्स, एक युद्ध सोशल मीडिया पर भी छिड़ा | Operation Sindoor