IND vs BAN: तीन स्पिनर, हर्षित राणा बाहर? बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण

Team India Predicted Playing XI vs Bangladesh: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. दुबई की परिस्थितियों में भारतीय समीकरण क्या होगा, इस पर सबकी नजरें होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

India Predicted Playing XI vs Bangladesh: दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा की अगुवाई में जब बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेगी, तो सबकी नजरें इस पर होंगी कि टीम इंडिया किस संयोजन के साथ उतरती है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने 15 सदस्यीय टीम में पांच स्पिनर्स को शामिल किया है, जबकि मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. ऐसे में इन पांच में से कितने प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएंगे, यह देखना बाकी है. इसके अलावा मैनेजमेंट को केएल राहुल के बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी माथापच्ची करनी पड़ सकती है.

केएल राहुल क्रिस क्रम पर खेलेंगे?

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले घर पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली थी और इस सीरीज के दो मुकाबलों में अक्षर पटेल को केएल राहुल से पहले मौका दिया गया था. टीम मैनेजमेंट ने लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखा और गौतम गंभीर ने इसे कड़े तौर पर डिफेंड किया. वहीं राहुल को अभ्यास के दौरान बड़े शॉर्ट की प्रैक्टिस करते देखा गया. केएल राहुल नंबर-5  पर खेलते हैं, लेकिन क्या वो चैंपियंस ट्रॉफी में इसी क्रम पर खेलेंगे या नंबर-6 पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे?

क्या होगा बॉलिंग कॉम्बिनेशन

भारत बांग्लादेश के खिलाफ किस बॉलिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरता है, यह सबसे बड़ा सवाल है. भारत क्या तीन स्पिनर के साथ उतरेगा या प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर रहेंगे, इस सवाल का जवाब अभी तक नहीं मिला है. हालांकि, दुबई की परिस्थिति को देखते हुए कई दिग्गजों को लगता है कि भारत तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है.

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले की पूर्व संध्या पर जब कप्तान रोहित शर्मा मीडिया के सामने आए तो उन्होंने कहा,"हम वही करेंगे जो हमारे लिए सबसे अच्छा होगा. यहां हाल के सभी खेल टी20 फॉर्मेट में थे, इसलिए मुझे नहीं पता कि उन पर आधारित फैसला लेना सही तरीका है या नहीं. हमें इस पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है कि हमारी टीम के लिए क्या उपयुक्त है क्योंकि हर प्रतिद्वंद्वी अलग है. कुछ टीमें पहले बल्लेबाजी करना और लक्ष्य रखना पसंद करती हैं. हम निर्णय लेने से पहले गौतम (गंभीर) और टीम के साथ इस पर चर्चा करेंगे."

Advertisement

क्या वरुण चक्रवर्ती को मिलेगा मौका

क्या वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में रखा जाएगा? कई सीनियर खिलाड़ियों ने माना है कि वरुण चक्रवर्ती एक्स फैक्टर हो सकता है. वनडे सीरीज के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज उनकी गेंद को पढ़ नहीं पाए थे. लेकिन उनकी जगह बनाने के लिए कौन बाहर जाएगा, यह देखना होगा.

Advertisement

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

Advertisement

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, जेकर अली/तौहीद हृदोय, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, तंजीम साकिब/मुस्तफिजुर रहमान.

यह भी पढ़ेंIND vs BAN: "हम एक के बजाय दो..." रोहित शर्मा ने पांच स्पिनरों को टीम में रखने पर दिया बड़ा बयान, दूसरी टीमों में मचाई खलबली

यह भी पढ़ें: IND vs BAN Pitch Report: क्या असर दिखाएगी दुबई की पिच, बल्लेबाज मचाएंगे तहलका या गेंदबाजों का होगा बोलबाला?

Featured Video Of The Day
America से हुई JP Andolan की Funding? Shivanand Tiwari ने कही ये बात
Topics mentioned in this article