Ind vs Ban: "इशान की अनदेखी रोको", सोशल मीडिया गूंज उठा, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे विकेटकीपर नहीं बन सके लेफ्टी प्लेयर

Ishan Kishan: इशान किशन ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में शतक जड़ा था. इसके बाद सभी उनकी वापसी की उम्मीद रहे थे, लेकिन अगरकर एंड कंपनी ने जितेश शर्मा को तरजीह दी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ind vs Ban: फैंस इशान किशन को लेकर बीसीसीआई से सोशल मीडिया पर लगातार सवाल पूछ रहे हैं
नई दिल्ली:

Ishan Kishan is ignored: मेहमान बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने खेली जाने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. कई अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया, तो नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) सहित कुछ युवा खिलाड़ियों की भी टीम में इंट्री हुई. संजू सैमसन और पंजाब के जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) के रूप में दो विकेटकीपर चुने गए, लेकिन हाल ही में दलीप ट्रॉफी में वनडे स्टाइल में शतक बनाकर शानदार वापसी करने वाले और वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बना चुके ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में जगह नहीं मिलने के बाद उनके चाहने वाले बहुत ही ज्यादा निराश हैं. टीम की घोषणा के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर #stopsideliningishankishan ट्रेंड करने लगा. और इस लेफ्टी विकेटकीपर को बड़ी संख्या में फैंस का समर्थन मिल रहा है. आप देखिए कि ईशान के चाहने वाले अपने हीरो के लिए कैसे कमेंट कर रहे हैं. 

देखिए इशान के चाहने वाले आंकड़े निकाल कर ले आए. यह फैन बता रहा है कि इशान ने अपने प्रतिद्वंद्वियों से कितना बेहतर किया है

इशान किशन को लेकर गंभीर सवाल हो रहे हैं. बीसीसीआई पर ऐसे सवालों की बौछार हो रही है

Advertisement

प्रशंसकों का एक बड़ा वर्ग यह बात भी कह रहा है

Advertisement

इशान के पक्ष में कई महिला प्रशंसक भी खुलकर उनका समर्थन कर रही हैं. उनकी पारियों का जिक्र करके जवाब मांगा जा रहा है

Advertisement
Advertisement

यह देखिए, इस तरह की आवाजें भी सोशल मीडिया पर जोर-शोर से गूंज रही है. निश्चित तौर पर बीसीसीआई को इस लेफ्टी को लेकर नजरिया साफ करना होगा

Featured Video Of The Day
Bollywood: Box Office पर इतिहास बना रही Chhaava, क्या है Film की सफलता की वजह? | Democrazy